बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा. जहां राज्य में महागठबंधन की सरकार लगातार भाजपा पर हमला बोल रही है तो वहीं बीजेपी नेता महागठबंधन की सरकार को घेरने का कोई भी मौका गंवा नहीं रही है. पक्ष-विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की तमाम पार्टियों ने एकजुटता दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, बीजेपी लगातार विपक्ष को जवाब देती दिख रही है.
CM नीतीश ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बड़ा सवाल पूछ लिया. मणिपुर में हुई घटना पर बात करते हुए सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि वहां महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया है और पूरा विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है. इस घटना पर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.
विपक्षी एकजुटता को लेकर दिया जवाब
वहीं, जब सीएम से विपक्षी एकजुटता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर सोच विचार कर रहे हैं और कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर जल्द पॉलिसी तैयार की जाएगी.
NDA को लेकर कसा तंज
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता से भाजपा घबरा चुकी है. इसी के साथ एनडीए नाम को लेकर भी सीएम ने सवाल पूछ डाला और कहा कि एनडीए नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम का रखा गया है, ये लोग एनडीए का नाम अब क्यों ले रहे हैं. इनके कार्यकाल में तो कभी एनडीए की बैठक हुई ही नहीं. वहीं, एनडीए की जो बैठक हुई वह भी विपक्ष के दवाब में और इस बैठक में जो भी शामिल हुए हैं, उसमें कई दलों का लोग नाम तक नहीं जानते हैं.
HIGHLIGHTS
- CM नीतीश ने PM मोदी पर किया हमला
- कहा- मणिपुर घटना पर देना चाहिए जवाब
- NDA को लेकर कसा तंज
Source : News State Bihar Jharkhand