बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया है कि उनकी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है. वो पीएम मैटेरियल नहीं हैं. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि अगर देश का पीएम राहुल गांधी बनते हैं तो इसपर उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं है. सीएम नीतीश ने स्पष्ट किया है कि ना तो उनकी पीएम बनने की इच्छा है और ना ही वो पीएम पद प्रत्याशी की रेस में हैं.
दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जब पीएम उम्मीदवारी के लिए राहुल गांधी से जुड़ा सवाल नीतीश कुमार से पूछा गया तो सीएम नीतीश ने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं कि मैं देश का पीएम बनूं और ना ही मैं पीएम पद की रेश में हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी अगगर देश के पीएम बनते हैं तो इसमें कौन सी बुराई है. हम बाकी सभी पार्टीयों से बातचीत के लिए इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने फिर दोहराया कि मैं सिर्फ इतना चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकसाथ मिलजुल कर चलें. सीएम नीतीश ने कहा कि आपस की सहमति के साथ देश के विकास के लिए योजनाएं हम सभी मिलकर तैयार करेंगे. साथी ही नीतीस ने कहा कि पहले सभी एक साथ बैठे, राहुल गांधी देश के पीएम बनते हैं तो हमें कोई आपत्ति या दिक्कत नहीं है.
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवारी से जुड़े सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बचते नजर आए. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि सब लोग कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही कह रखा है कि वो विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. जो भी होगा आनेवाला समय ही बताएगा.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश का बड़ा बयान
- राहुल गांधी बने पीएम, आपत्ति नहीं
- मैं पीएम मैटेरियल नहीं हूं-CM नीतीश
Source : News State Bihar Jharkhand