सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी की अध्यापक भर्ती परीक्षा पास कर शिक्षक बने 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटे. नवादा के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के प्रभारी मंत्री समीर कुमार माहासेठ ने सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. नियुक्ति पत्र बांटने के लिए गांधी मैदान में बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ा. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री माहासेठ ने कहा कि बिहार की महागठबंधन की सरकार बिहारवासियों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है.
1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने आज इतिहास कायम किया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज एकसाथ बीपीएससी ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों की एक लाख से ऊपर नियुक्ति पूरी पारदर्शिता के साथ की है. उन्होंने बताया कि नवादा जिला में 2984 रिक्ति के खिलाफ 1863 लोगों का चयन हुआ. जिसे आज नियुक्ति पत्र दिया गया. उन्होंने नियुक्त शिक्षकों और उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह अपनी प्रतिभा को निखारकर आप शिक्षक बने, जिसे बनाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण थी. उसी तरह आपलोग भी उस भूमिका को ईमानदारी से निभाते हुए भावी पीढ़ी को प्रतिभावान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार सृजनात्मक विकास में सहयोग देंगे.
जल्द शुरू होगी दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया
बता दें आपको बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से लिखित परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों का चयन किया गया है. 25 हजार चयन शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं, बाकी अभ्यर्थियों को जिला प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण सौंपा गया. मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के तैयारी की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है. दूसरे चरण के लिए शिक्षकों की दिसंबर में नियुक्ति हो सकती है. जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के शिक्षक बहाली में करीब 70 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली जा रही है. परीक्षा की आयोजन की तिथि 7 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2023 बताई जा रही है.
HIGHLIGHTS
- 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
- सीएम नीतीश ने टीचरों को सौंपा ज्वाइनिंग लेटर
- जल्द शुरू होगी दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया
Source : News State Bihar Jharkhand