अपने मंत्रियों के आचरण, बयान पर CM नीतीश का नियंत्रण नहीं: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि पड़ोसी राज्य के धार्मिक नगर में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों-जैसा व्यवहार करना बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली घटना है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
SUMO

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है और इस बार आधार बनाया है तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के एक होटल में हुए गलत व्यवहार को. सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का अपने मंत्रियों के आचरण और बयानों पर कोई नियंत्रण नहीं है और इसलिए उनके मंत्री उलूल-जुलूल बोलते रहते हैं. तेज प्रताप के साथ वाराणसी में हुए गलत व्यवहार से बिहार का अपमान हुआ है. सुशील मोदी ने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाराणसी के होटल में जो व्यवहार किया, उससे बिहार की छवि खराब हुई.

उन्होंने आगे कहा कि मंत्रियों के अमर्यादित आचरण और अनर्गल बयानों पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है. होटल प्रबंधन के अनुसार तेज प्रताप यादव ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया और वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया. सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि पड़ोसी राज्य के धार्मिक नगर में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों-जैसा व्यवहार करना बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने इससे पहले होली पर वृंदावन से रासलीला मंडली बुलायी थी और पारिश्रमिक को लेकर विवाद बढने पर उल्टे कलाकारों पर ही चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था.

ये भी पढ़ें-देर रात तेज प्रताप यादव से बदसलूकी, सामान सहित होटल से निकाला बाहर

क्या हुआ था तेज प्रताप यादव के साथ ?

शुक्रवार को तेज प्रताप यादव वाराणसी के कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरा नंबर 205 में रुके थे जबकि उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी कमरा नंबर 206 में रुके थे. शुक्रवार को जब तेज प्रताप यादव गंगा घाट पर दर्शन और पूजा करके लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन पर रखा हुआ था. उनके सुरक्षा कर्मी और निजी सहायक का भी कमरा खाली कर दिया गया था. जिसके बाद तेज प्रताप यादव के निजी सहायक ने सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
  • तेज प्रताप यादव के बहाने किया कटाक्ष
  • कहा-नीतीश का अपने मंत्रियों के आचरण पर काबू नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Tej pratap yadav sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment