Advertisment

मलमास मेला 2023: CM नीतीश ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, कई माननीय भी रहे मौजूद

अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वैतरणी धाम घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं, ये बहुत महत्वपूर्ण स्थल है. यहां वैतरणी में स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का प्रबंध बेहतर रखें.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
malmas mela feature

मलमास मेला 2023 को लेकर सीएम नीतीश ने की बैठक( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार ने अगामी 18 जुलाई से राजगीर में शुरू होने वाले मलमास (पुरुषोत्तम मास) मेला-2023 की तैयारियों का जायजा लिया. जायजा के क्रम में सीएम नीतीश ने राजगीर स्थित वैतरणी धाम घाट ब्रह्म कुंड, सरस्वती कुंड का जीर्णोद्धार, पांडू पोखर, व्यास कुंड आदि का जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वैतरणी धाम घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं, ये बहुत महत्वपूर्ण स्थल है. यहां वैतरणी में स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का प्रबंध बेहतर रखें.

सीएम नीतीश ने अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि मलमास मेले के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं की इच्छा होती है कि वे वैतरणी घाट आकर यहां की जो परंपरा है उसका निर्वहन करें. मलमास मेला के शुरू होने में अब समय काफी कम बचा है. इसे ध्यान में रखते हुए काम तेजी से पूर्ण करायें ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि हर तीन वर्ष पर मलमास मेले का आयोजन होता है लेकिन कोरोना के कारण पिछली बार यह आयोजन नहीं हो सका. ब्रह्म कुंड के पास स्थित सरस्वती कुंड के जीर्णोद्धार कार्य का मुआयना के क्रम में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पानी का फ्लो बेहतर ढंग से हो, इसका पुख्ता प्रबंध रखें, यही हमारी इच्छा है. मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रथम स्नान यहीं होता है. ब्रह्म कुंड और पांडू पोखर के बीच खाली पड़े हिस्से को विकसित करने का सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया, जिससे यहां आने वाले लोग उपनयन संस्कार एवं अनुष्ठान कर सकें.

publive-image

सीएम ने की समीक्षा बैठक

निरीक्षण के पश्चात् सीएम नीतीश ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सभागार में मलमास मेला- 2023 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त  कुमार रवि ने मलमास मेला- 2023 का जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सीएम नीतीश को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आयोजित मलमास मेले में 55 लाख श्रद्धालु यहाँ आये थे. कोरोना के कारण पिछली बार यह आयोजन नहीं हो सका. अपने प्रस्तुतीकरण में प्रमंडलीय आयुक्त ने मलमास मेला- 2023 में आने वाले श्रद्धालुओं के आवासन हेतु टेंट सिटी, शौचालय, स्नानागार, स्वास्थ्य कैंप, यात्री शेड, कचरा प्रबंधन, चेंजिंग रूम, पेयजल, साफ-सफाई, फॉगिंग, अस्थाई अस्पताल, सी०सी०टी०वी० कैमरा का अधिष्ठापन, अस्थाई थाना, अग्निशमन, स्नान कुंड के निकट प्रतीक्षा गृह, भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक आउट पोस्ट, एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सकों की तैनाती, बैरिकेटिक, साइनेज, हेल्प डेस्क, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-'गरीबों को जेल, अमीर मामूली जुर्माना देकर छूट जाते हैं..', शराबबंदी पर सुशील मोदी का तंज

उन्होंने सीएम नीतीश को बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा ब्रह्म कुंड परिसर में जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा सरस्वती नदी एवं वैतरणी घाट का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. यह काम 20 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मलमास मेले से संबंधित प्रचार-प्रसार का काम कराया जा रहा है. होर्डिंग बैनर भी जगह-जगह लगाये जा रहे हैं. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. मलमास मेला के वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लिकेशन की व्यवस्था भी की गई है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन टेंट सिटी बुक कर सकें और यहां की तैयारियों के संबंध में जानकारी ले सकें.

अधिकारियों को सीएम ने दिए निर्देश

समीक्षा के क्रम में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार की स्थिति भिन्न है क्योंकि इस बार बरसात के मौसम में मेला का आयोजन होने वाला है. इसे ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से पुख्ता इंतजाम रखें ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके. इसके लिये जितने पैसे की जरूरत होगी उसका इंतजाम राज्य सरकार करायेगी. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध रखें ताकि कोई चाहकर भी गड़बड़ी न कर सके. प्रशिक्षित पुलिस बलों की मुस्तैदी मेला परिसर में रखें ताकि स्थिति नियंत्रित रहे और लोग सुरक्षित रहें. मलमास मेला का आयोजन पूरे एक माह तक होता है. इस बार बरसात का मौसम है. इसको ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन का भी पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करायें. लोगों को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिये राजगीर आने वाले हर रास्ते को दुरुस्त रखें.

publive-image

सीएम नीतीश ने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से यहां गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है. मेला परिसर में कुछ निश्चित स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिये पेय गंगाजल उपलब्ध करायें और उन स्थानों पर यह जरूर अंकित करायें कि यह गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से पीने के लिये गंगाजल की उपलब्धता कराई गई है, इसे बेवजह बर्बाद न करें. उन्होंने कहा कि तीन जगहों पर गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है. अब लोगों को भू-जल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मेले में गंगाजल की उपलब्धता होने से लोगों में बड़ी खुशी होगी. उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुंड के पास काफी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में कुछ लोग पहाड़ पर भी चले जाते हैं. लोग सुरक्षित रहें इसका विशेष रूप से ध्यान रखें. मलमास मेला में इस बार काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है, इसे ध्यान में रखते हुए उनके आवासन, चिकित्सा, सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई ना होने पाए.

ये भी पढ़ें-कमाते हो लेकिन पैसा नहीं बचता, बस ये काम करो.. जेब में नोट भरा रहेगा!

समीक्षा बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री  श्रवण कुमार, सांसद  कौशलेंद्र कुमार, विधायक  कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक  राजीव रंजन, पूर्व विधायक ई० सुनील, पूर्व विधायक  चंद्रसेन, सीएम नीतीश के प्रधान सचिव  दीपक कुमार, मुख्य सचिव  आमिर सुबहानी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव  ब्रजेश मेहरोत्रा, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव  अरुणीश चावला. सीएम नीतीश के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सीएम नीतीश के अतिरिक्त परामर्शी  मनीष कुमार वर्मा, सीएम नीतीश के सचिव  अनुपम कुमार, सीएम नीतीश के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल  कुमार रवि पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र  राकेश राठी, नालंदा के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त  वैभव वास्तव, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण,  राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी नालंदा  शशांक शुभंकर जुड़े थे.

HIGHLIGHTS

  • मलमास मेला 2023 को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक
  • ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी रहे बैठक में मौजूद
  • सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत कई नेता रहे मौजूद
  • सीएम के प्रधान सचिव समेत तमाम अधिकारी भी रहे मौजूद
  • अधिकारियों को समुचित इंतजाम करने के सीएम नीतीश ने दिए निर्देश

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Malmas Mela in Bihar Malmas Mela 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment