मौसम सेवा केंद्र और ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'बिहार मौसम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. साथ ही बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार’ का भी लोकार्पण किया.'

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
three

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज मौसम सेवा केंद्र और 'मौसम बिहार' मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया. मौसम को लेकर ऐप जारी करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. इस मोबाइल ऐप से पंचाय स्तर के मौसम की सटीक जानकारी लोगों को मोबाइल पर मिलेगी. इससे किसानों को बहुत फायदा होगा तथा वह अपने आगे के खेती से संबंधित सभी कदम उठा सकेंगे. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को लॉंच किया गया है.

सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'बिहार मौसम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. साथ ही बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार’ का भी लोकार्पण किया. पंचायत स्तर तक के मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल ऐप विकसित करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य है.'

publive-image

सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा, 'बिहार के सभी लोग ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत का मौसम पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं. बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे.' उन्होंने आगे लिखा, 'बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा जिससे कम-से-कम क्षति होगी. मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी.'

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: नीति आयोग की बैठक से मुख्यमंत्री ने क्यों बनाई दूरी, खुद बताई वजह

 

publive-image

ऐप के शुभारंभ के बाद सीएम नीतीश ने बिहार मौसम सेवा केंद्र के कार्यालय के विभिन्न भागों वर्क स्टेशन, हेल्पडेस्क, स्वचालित वर्षा मापक यंत्र, सर्वर रूम समेत तमाम जगहों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम का स्वागत ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया. 

किसानों का साथी मौसम बिहार मोबाइल ऐप!

बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक (तकनीकी) डॉ. सीएन प्रभु द्वारा बिहार मौसम सेवा केंद्र की गतिविधियों एवं सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर स्वचालित मौसम केंद्र और पंचायत स्तर पर वर्षामापक केन्द्र की स्थापना की गई है. इससे वर्षा, तापमान, आर्द्रता, हवा की गति और दिशा तथा वायुमंडलीय दाब के संबंधी आंकड़े मिलंगे. आंकड़ों को संबंधित विभागों जैसे कि कृषि, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन के साथ-साथ जिलों को भी जानकारी दी जाएगी, जिससे किसान एवं आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

डॉ. सीएम प्रभु ने आगे बताया कि बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इससे पंचायत स्तर का भी मौसम के बारे में पूर्वानुमान मालूम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि शीतलहर, ओलावृष्टि, कोहरे की भी निगरानी की जाएगी और उसका पूर्वानुमान लगाया जाएगा, जो कि इस ऐप के माध्यम से लोगों तक पहुंच सकेगा. वहीं, हेल्पडेस्क पर कॉल कर लोग अपने प्रखंड एवं पंचायत के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी भी लोग ले सकेंगे.

ये भी जानिए

-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूरे बिहार में 19 स्वचालित केंद्र बनाए गए हैं लेकिन मौसम पूर्वानुमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी
-अब बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा 487 सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो मौसम की ठीक जानकारी देंगे
-ऐप के माध्यम से लोगों को पंचायत स्तर तक मौसम की जानकारी 5 दिन पहले मिल सकेगी
-इस तरह का मोबाइल ऐप बनाने वाला भारत का पहला राज्य बिहार बना है
-पंचायत स्तर तक का मौसम से जुड़ा आंकड़ा एकत्रित करने वाला राज्य कर्नाटक के बाद बिहार ही है

HIGHLIGHTS

  • मौसम से जुड़ा मोबाइल ऐप लाॉंच करने वाला पहला राज्य बना बिहार
  • पंचायत स्तर के मौसम के बारे में भी 5 दिन पहले मिल जाएगा पूर्वानुमान
  • सीएम नीतीश कुमार ने लॉंच किया 'मौसम बिहार' मोबाइल ऐप
  • किसानों के लिए लाभकारी माना जा रहा है ऐप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar CM Nitish Kumar mausam Vihar Mobile App mausam seva kendra
Advertisment
Advertisment
Advertisment