Tejashwi and Nitish talking through Gestures: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. इस बीच सदन में कुछ ऐसा हुआ, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही के दौरान इशारों-इशारों में बात करते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने पर कहा जा रहा है कि पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की जैकेट की तारीफ की तो धन्यवाद देते हुए उन्होंने भी तेजस्वी से उनका हाल-चाल पूछ लिया.
इशारों-इशारों में तेजस्वी और नीतीश की हुई बात
इस बीच जब तेजस्वी सदन से बाहर आए और उनसे पूछा गया कि दोनों के बीच क्या बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन राजनीति तौर पर ना उनकी कोई विचारधारा है और ना ही राजनीति है. जिसका हम विरोध करते हैं. इसका मतलब थोड़ी है कि आपस में मारपीट करेंगे. '
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को दोस्त ने दिया खास गिफ्ट, अब लॉरेंस नहीं बिगाड़ पाएंगे कुछ!
बुझे वाला बुझ ता....
जब उनसे पूछा गया कि इशारों में क्या बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी इशारों में कुछ-कुछ कहते हैं तो हम भी इशारों में कुछ-कुछ कहते रहते हैं. बुझे वाला त बुझ ता.... यह बोलकर तेजस्वी हंस पड़े. इस दौरान उनके साथ बड़े भाई और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव भी नजर आए.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां
बता दें कि बिहार विधानसभा के अंदर वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम को लेकर बवाल मचा हुआ है. विपक्ष लगातार इसे लेकर सदन के बाहर और अंदर हंगामा करती नजर आ रही है. बीते दिन तो तेजस्वी ने यहां तक कह दिया था कि सीएम नीतीश कुमार के सामने अभी भी मौका है कि वह अपनी गलती सुधार लें और वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के खिलाफ आवाज उठाए. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर प्रदेश में अभी से सियासी गर्माहट बढ़ चुकी है. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं.