बिहार में लंबे समय से मेट्रो का काम चल रहा है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना मेट्रो को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं. बुधवार को सीएम ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी पैदल यात्री सुरंग का व्यापक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बिहार म्यूजियम के पास सुरंग निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह भी सीएम के साथ नजर आए. उन्होंने मुख्यमंत्री को बिहार संग्रहालय में सुरंग की प्रवेश व्यवस्था, पार्किंग और पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरंग निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय आने वाले लोगों को परेशानी ना हो और वह आसानी से आ-जा सकें.
पटना मेट्रो को लेकर एक्शन में नीतीश कुमार
बता दें कि बिहार और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली सुरंग करीब 1.5 किमी लंबी और 8 मीटर चौड़ी होगी. जिसका निर्माण जमीन से 15 मीटर नीचे किया जा रहा है. बिहार संग्रहालय को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पटना संग्रहालय का विस्तार प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच सुरंग निर्माण पूरा होने के बाद पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- छपरा में ट्रिपल मर्डर, नाराज प्रेमी ने प्रेमिका, उसके पिता और उसकी बहन को मौत के घाट उतारा, मां ने ऐसे बचाई जान
मेट्रो का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय और उसके विस्तार कार्य का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित रसोईघर, अस्थाई गैलरी सभागार, संग्रहण भण्डार, संरक्षण प्रयोगशाला और पूरे परिसर का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू कर चुकी है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- पटना मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश
- अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
- 1.5 किलोमीटर लंबी पैदल यात्री सुरंग का व्यापक निरीक्षण
Source : News State Bihar Jharkhand