नीतीश की कैबिनेट बैठक में फ्री कोरोना वैक्सीन समेत इन 10 मुद्दों पर लगी मुहर

बिहार की सरकार ने मंगलवार को चुनावी वादा पूरा करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लगी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार की सरकार ने मंगलवार को चुनावी वादा पूरा करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लगी है. इसके तहत युवाओं को उद्यम/व्यवसाय शुरू करने के लिए पांच लाख तक का अनुदान दिया जाएगा, जो उनकी कुल परियोजना लागत का 50 प्रतिशत होगा. इसके साथ ही पांच लाख तक के लोन भी दियेए जाएंगे, जिसपर सिर्फ एक फीसदी ब्याज युवाओं को देने होंगे. वहीं महिलाओं को ब्याज मुक्त यह लोन मिलेंगे. बिहार की जनता को फ्री कोरोना टीका लगाए जाएंगे. ये हुए अहम 10 बड़े फैसले...

  1. बिहार में फ्री में कोरोना के टीके लगेंगे
  2. 20 लाख रोजगार का अगले 5 साल में सृजन होगा.
  3. आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनेंगे.
  4. स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता पर विशेष बल दिया जाएगा.
  5. तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा.
  6. युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा.
  7. अनुदान पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.
  8. अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000  रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 
  9. सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेंगे.
  10. हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए नि:शुल्क उपचार होगा.

वहीं, बिहार में शराबबंदी कानून को समाप्त करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने शराब की कीमत दोगुनी तिगुनी कर फिर से शराब बिक्री करने की मांग की. उन्होंने शराब बिक्री से प्राप्त धन से युवाओं को रोजगार दिए जाने का सुझाव दिया है. अजीत शर्मा ने शराब बंदी से बिहार को 4 से 5 हज़ार करोड़ राजस्व की क्षति की कही बात.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar bihar latest news Bihar Cbinet metting corona vaccie
Advertisment
Advertisment
Advertisment