बिहार में अफसरशाही शासन का शिकार एक आईपीएस अधिकारी ही हो चुका है. गालीगलौज से तंग आकर जब अधिकारी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया तो उसी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया. दरअसल, विकास वैभव ने डीजी पर आरोप लगाया है कि वह गाली गलौज करती हैं और बिहारियों के नाम पर गाली देती हैं. वहीं जब सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हुआ तो लोगों ने डीजी पर कार्रवाई की बात की. वहीं तमाम विवादों के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस पर प्रतिक्रिया आई है. सीएम समाधान यात्रा के तहत शुक्रवार को पूर्णिया पुहंचे, जहां उनसे कई सवाल पूछे गए. वहीं, जब उनसे आईपीएस विकास वैभव को लेकर सवाल किया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार में बदमाशों ने छात्राओं के कपड़े फाड़े, Ak-47 और Ak-56 के साये में पढ़ाई
सीएम ने विकास वैभव को बताया गलत
जब उनसे विकास वैभव के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब फालतू बात है. अभी कुछ भी मेरा इस पर बोलना उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई अगर कुछ बोलता है तो उसकी जांच करा लीजिए, देख लीजिए कि आखिर मामला क्या है. वहीं सीएम नीतीश ने विकास वैभव को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी अगर ऑफिसर है या नौकरी करता है तो उसका काम ट्वीट करना नहीं है. ये सब चीज गंदी है, उसको अगर कोई समस्या है तो उसे अपने सीनियर से या डिपार्टमेंट में आकर बात करनी चाहिए, निजी तौर पर बात करनी चाहिए. ऐसे किसी भी चीज को सार्वजनिक करना उचित नहीं है. ये कानून है.
नोटिस भेजकर मांगा जवाब
डीजी शोभा अहोतकर ने विकास वैभव पर शोकॉज ट्वीट को लेकर नोटिस भेजा है. इसी के साथ खुद पर बेबुनियाद आरोप और उनकी छवि धुमिल करने की बात कही. जिसके तहत अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही नोटिस में कुछ धाराओं का उल्लेख करते हुए पूछा है कि धाराओं के अनुसार अधिकार अपनी ड्यूटी के दौरान हुई बात को गोपनीय रखेगा. इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर गालीगलौज की बातें की.
इसके साथ ही शोभा अहोतकर ने कहा है कि विकास वैभव कह रहे हैं कि उनके पास गाली गलौज की रिकार्डिग है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि उन्होंने कार्यालय की बैठकों की रिकार्डिग की, जो कि सेवा शर्तों का उल्लंघन है. इन सब पर विकास वैभव 24 घंटे में जवाब दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- विकास वैभव के आरोपों पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया
- सीएम नीतीश ने विकास वैभव को बताया गलत
- विकास वैभव को भेजा गया नोटिस
- 24 घंटे में मांगा गया जवाब
Source : News State Bihar Jharkhand