Advertisment

बजट पर आया CM नीतीश का पहला रिएक्‍शन, जानें विशेष राज्य के दर्जे को लेकर क्या कहा?

Nitish Kumar On Budget: केंद्रीय बजट के बाद बिहार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, केंद्रीय बजट पर सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Nitish Kumar On Budget 2024

CM नीतीश कुमार( Photo Credit : News Nation )

Budget 2024: केंद्र की मोदी 3.0 सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है. इस बार के बजट में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनसे राज्य में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा. इस बजट को लेकर एनडीए के घटक दलों के नेता खासे उत्साहित और सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमने हमेशा कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष मदद दीजिए जिससे राज्य आगे बढ़ सके. केंद्र से अगर अतिरिक्त मदद मिलेगी तो फायदा मिलेगा.''

Advertisment

वहीं आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा कि जब उनकी पार्टी केंद्र में थी, तब भी विशेष दर्जा के लिए आंदोलन किया गया था. उन्होंने कहा, ''हम इसके लिए लगातार बोलते रहे हैं. हमने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष अधिकार के लिए मदद कीजिए.''

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

बिहार के विकास की दिशा में सकारात्मक कदम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ''बिहार का बुरा हाल था पहले, लेकिन अब काफी बदलाव आया है. कितने रास्ते और स्कूल बने हैं, पटना में भी काफी विकास हुआ है. हमने केंद्र से कहा था कि बिहार को मदद करिए, उसी में कई चीजों की मदद की घोषणा हुई है.''

साथ ही बता दें कि नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि विशेष राज्य का दर्जा बंद कर दिया गया है, लेकिन सहायता और विकास के लिए मदद होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''विशेष राज्य का दर्जा बंद कर दिया गया है, तो एक सहायता और विकास के लिए मदद होना चाहिए और वह हो रहा है.''

एनडीए घटक दलों की खुशी

आपको बता दें कि एनडीए के घटक दलों के नेता भी इस बजट से खुश और सकारात्मक हैं. उन्होंने बजट को बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. यह बजट राज्य के विकास और प्रगति की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है, जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • बजट पर आया CM नीतीश का पहला रिएक्‍शन
  • बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग
  • जानें CM ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर क्या कहा?

Source : News State Bihar Jharkhand

union-budget-2024 budget-2024 Breaking news Hind JDU Budget 2024 news BJP Narendra Modi Budget 2024 expactaions Nitish Kumar India Budget 2024 budget 2024 expectations Interim Budget 2024 pm modi narendra modi nitish kumar news budget 2024 modi government
Advertisment