Advertisment

CM नीतीश कुमार ने DM को दी नसीहत, विकास कार्यों का करें औचक निरीक्षण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और नौकरशाहों को अपने अंदाज में इशारों इशारों में ऐसी नसीहत ही नहीं बल्कि चेतावनी भी दे दी.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
NITISH KUMAR

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और नौकरशाहों को अपने अंदाज में इशारों इशारों में ऐसी नसीहत ही नहीं बल्कि चेतावनी भी दे दी, जिसे अधिकारी जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बिहार में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की जमकर तारीफ भी की. इसके बाद नीतीश कुमार ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया.

नीतीश कुमार हॉल में बैठे अधिकारियों को संबोधित करने उठे और अधिकारियों को इशारों-इशारों में बड़ी नसीहत देनी शुरू की. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हम विकास की योजनाएं बना सकते हैं, लेकिन उन्हें जमीन पर सही तरीके से उतारना अधिकारियों के ऊपर निर्भर करता है. इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जनता दरबार जब हम लगाते हैं, तो कई जगह से लोग शिकायत लेकर आ जाते हैं. कई जगह तो हमारे निर्देश का पालन भी नहीं हो रहा है, ये ठीक नही है. आखिर लोग शिकायत लेकर हमारे पास कैसे आ जा रहे हैं, इसका मतलब काम में कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी हो रही है. आखिर इसका समाधान कैसे होगा, इसके लिए अधिकारियों को जनता के बीच जाना होगा. जहां विकास कार्य हो रहा है, वहां औचक निरीक्षण करना होगा ताकि विकास कार्य की जमीनी हकीकत का पता चल सके.

यह भी पढ़ें : लाल किले से बोले PM- औरंगजेब हमारी आस्था को हमसे अलग नहीं कर सका

नीतीश कुमार पूरी रौ में थे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजनीति में रहने वाले से भी ज्यादा इज्जत काम करने वाले अधिकारियों की होती है. जो अधिकारी बेहतर काम करते हैं उनका जनता बहुत सम्मान करती है. इसलिए अपना काम ईमानदारी से करिए. इसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार के तमाम जिलों से आए हुए DM से हाथ उठा कर ये कबूल करवाया कि विकास कार्य का औचक निरीक्षण करने जाएंगे, ताकि विकास कार्य सही तरीके से हो पाए. तमाम DM ने हाथ उठा कर नीतीश कुमार से वादा भी किया.

एक तरफ नीतीश कुमार ने DM से हाथ उठवा कर औचक निरीक्षण करने की रजामंदी ले ली, वहीं दूसरी तरफ इशारों में चेतावनी भी दे दी कि वे अभी तो निजी यात्रा कर रहे हैं, लेकिन आगे बिहार का लगातार दौरा करते रहेंगे ताकि विकास कार्य की हकीकत का पता चलते रहे.

एक तरफ नीतीश आग्रह करते दिखे, अधिकारियों के काम की तारिफ की, वहीं इशारों में चेतावनी भी दी और अधिकारियों को ये भी भरोसा दिलाया कि अधिकारी अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करे, तो उनकी जो भी जरूरत होगी उसे सरकार पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने अपने तरीके से साफ कर दिया कि बिहार के विकास से कोई समझौता वे नहीं कर सकते. नीतीश कुमार ने अधिकारियों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य है, लेकिन इसी बिहार ने विकास के कई ऐसे कार्य किए हैं जिनकी चर्चा आज देश भर में होती है और ये सब अधिकारियों की वजह से ही संभव हुआ है.

CM Nitish Kumar civil service day inspection of development works gave advice to DM
Advertisment
Advertisment
Advertisment