बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से अबतक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बीमार बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. आज यानी मंगलवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुजफ्फरपुर के दौरे पर गए और श्री कृष्णा मेडिकल कॉलज और अस्पताल (SKMCH) में पहुंचकर मरीजों की स्थिति जानी और कुछ दिशा-निर्देश जारी किए. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, 'प्रभावित क्षेत्रों का पर्यावरण अध्ययन किया जाना चाहिए और इसका विश्लेषण किया जाना चाहिए.'
नीतीश कुमार ने बताया कि अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल को 2500 बेड वाला अस्पताल (वर्तमान में 610 वाला वेड है) बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. 1500 बेड की व्यवस्था पहले चरण यानी तुरंत की जाएगी. इसके अलावा रिश्तेदारों और परिवारों के लिए एक 'धर्मशाला' भी बनाई जाएगी.
Bihar CM Nitish Kumar gave directions to convert Sri Krishna Medical College & Hospital (SKMCH) into a 2500-bed hospital (currently 610 beds), & 1500 beds should be arranged immediately in the 1st phase. A 'dharmshala' will also be built there for relatives & families https://t.co/RxZpL7CD85
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बता दें कि जानलेवा बीमारी के चरम पर पहुंचने के 18 दिन बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर का दौरा किया. इस दौरान वहां पर लोगों ने जमकर उनका विरोध किया. लोगों ने नीतीश वापस जाओं के नारे लगाए. बच्चों की मौत से बिखरे और नाराज लोगों ने नीतीश मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें: SP के इस मुस्लिम सांसद ने संसद में वंदे मातरम का नारा लगाने से किया मना, कहा-इस्लाम के खिलाफ
वहीं, विपक्ष ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने ट्वीट करके कहा, 'बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इतनी मौतों के बाद अब केंद्र और प्रदेश के मंत्री क्या नृत्य करने चार्टर फ़्लाइट्स से मुज़फ़्फ़रपुर जा रहे है? जब अस्पताल के दवाखानों में दवा की जगह कफ़न रखे है, डॉक्टर नहीं है तो क्यों नहीं बीमार बच्चों को Air-Ambulance से दिल्ली ले जाते?'
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर का किया दौरा, मरीजों की जानी हालचाल
- सीएम नीतीश कुमार ने एसकेएमसीएच अस्पताल को बड़ा बनाने के दिए निर्देश
- 25 सौ बेड वाला बनेगा एसकेएमसीएच, वर्तमान में है 610 बेड वाला अस्पताल