सीएम नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हर दिन नीतीश कुमार अलग-अलग विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं. आज एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार अचानक सचिवालय पहुंच गए. जिसके बाद सीएम को देखते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम ने मंत्री और अधिकारी को समय पर आने का निर्देश दिया था. आज फिर सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों को समय पर कार्यालय आने का निर्देश दिया. इस दौरान सीएम सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ तमाम उनके अधिकारी मौजूद रहे.
3 तीन में 3 निरीक्षण
पहली तस्वीर आज की है. जहां सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय पहुंचे और अलग-अलग विभागों का जायजा लिया है. वहीं, दूसरी तस्वीर 4 अक्टूबर यानी कल की है. जहां कल भी सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय पहुंचकर जायजा लिया था. तीसरी तस्वीर 3 अक्टूबर की है, जहां सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था.
3 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय की किया था निरीक्षण
3 अक्टूबर को सीएम सुबह अचानक 10.20 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे. पुलिस मुख्यालय में उस वक्त कई अधिकारी मौजूद नहीं थे. जिसके बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. मुख्यमंत्री को पुलिस मुख्यालय से बाहर निकलते देख मीडिया ने जब उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उनकी गाड़ी आगे बढ़ गई.
HIGHLIGHTS
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे सीएम सचिवालय
- हर सुबह किसी न किसी विभाग का सीएम कर रहे औचक निरीक्षण
- अधिकारियों और मंत्रियों को समय पर कार्यालय आने का दिया निर्देश
Source : News State Bihar Jharkhand