बिहार में सियासी भूचाल मचा हुआ है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार हमारे घर आए थे और सभी विधायकों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे थे. माफी मांग रहे थे. तेजस्वी यादव के इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक पारा हाई कर दिया है. इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार गिड़गिड़ाने वाले नेता नहीं है बल्कि उन्होंने आरजेडी को नया जीवन दान दिया है.
नीतीश कुमार गिड़गिड़ाने वाले नेता नहीं है- ललन सिंह
2010 में आरजेडी विधानसभा चुनाव में सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई थी और इस बार फिर से 2025 में पार्टी का हाल वही होने वाला है. फिर से 2010 की पुनरावृत्ति हो सकती है. तेजस्वी हार की बौखलाहट से अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा- झूठ बोलना बंद करें तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी के बयान पर बीजेपी नेता कुंतल कृष्ण ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास इसका वीडियो है तो वह प्रमाण जारी करें. नहीं तो झूठ बोलना बंद कर दें. नीतीश जी ने तो सार्वजनिक तौर पर कहा कि उनके साथ दो बार जाकर गलती की. इसके लिए माफी भी मांगी, लेकिन अगर तेजस्वी यादव के पास प्रमाण है तो उन्हें भी इसे सार्वजनिक करना चाहिए. वह बिना सिर-पैर की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भाजपा के बाद इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सामने आई खास तस्वीर
हाथ जोड़कर मांगी थी विधायकों से माफी- तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह दावा किया है कि नीतीश कुमार हमारे घर में हाथ जोड़कर आए थे और सभी विधायकों से माफी मांगी थी. हमारे पास इसका फुटेज भी है. नीतीश कुमार ने तो सदन में भी कई बार हाथ जोड़कर माफी मांगी है. वह कई बार मीडियाकर्मियों के सामने भी बोल चुके हैं कि उनसे गलती हुई कि वह बीजेपी के साथ गए.
विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान
आपको बता दें कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. 10 सितंबर से तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम शुरू किया. पहले चरण में तेजस्वी चार जिलों का दौरा करेंगे. यह दौरा 10-17 सितंबर तक चलेगा. पहले दो दिन तेजस्वी समस्तीपुर का दौरा करेंगे. इसके बाद 12-13 सितंबर को दरभंगा, 14-15 सितंबर को मधुबनी और 16-17 सितंबर को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं व नेताओं से विधानसभा सीट को लेकर फीडबैक लेंगे.