आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आरजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात की. नीतीश कुमार और लालू की मुलाकात राबड़ी आवास पर हुई. दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक मुलाकात चली. हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसके बारे में अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच बेंगलुरू में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
महागठबंधन की PC में शामिल ना होने पर CM नीतीश की सफाई
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक में शामिल होने के बाद बिना प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार जल्द ही वापस बिहार लौट आए. अब इसी बात को लेकर सियासत गर्म हो गई है. कहा जा रहा है कि नीतीश को संयोजक नहीं बनाया गया या उनके नाम का ऐलान संयोजक के तौर पर नहीं किया गया इसलिए नीतीश कुमार नाराज हो गए. हालांकि, जेडीयू की तरफ से इस बात को खारिज किया जा रहा है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तो यहां तक दावा कर डाला है कि विपक्षी संयोजक का ऐलान मुंबई की बैठक में किया जाएगा. अब सीएम नीतीश कुमार ने भी विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ये भी पढ़ें-मुश्किल में विपक्ष की 'INDIA', दिल्ली पुलिस से शिकायत, बदलना होगा नाम!
नालंदा में था मेरा कार्यक्रम: नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नालंदा में उनके कार्यक्रम बहुत पहले से ही निर्धारित था. यही कारण है वो विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल होकर जल्द ही बिहार लौट आए थे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई विवाद विपक्षी दलों में नहीं है. मेरे द्वारा कही गई सारी बातें मानी गईं हैं. मेरी हर मांग मानी गई है. नालंदा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से मैं जल्दी ही वापस चला आया था.
सुशील मोदी ने नीतीश पर कसा तंज
एक बार फिर से विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की बैठक में मिले दर्द छिपाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ज्यादा मुस्कुराने लगे हैं. अब अगर उन्होंने ऑफर मिले भी तो उन्हें संयोजक पद स्वीकार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरा शो हाईजैक किया और ममता-केजरीवाल को ज्यादा महत्व दिया है. साथ ही सुशील मोदी ने दावा किया है कि "INDIA" में सबकुछ ठीक नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार और शरद पवार को किनारे कर बंगलुरू बैठक को पूरी तरह हाईजैक कर लिया. विपक्ष के फर्जी "इंडिया' में ऑल इज नॉट वेल. उन्होंने कहा कि बैठक में ममता बनर्जी और केजरीवाल को ज्यादा महत्व दिया गया, जबकि नीतीश कुमार को पोस्टर से भी गायब कर दिया गया था. उल्टे सुल्तानगंज-पुल ढहने की फोटो के साथ नीतीश विरोधी पोस्टर लगाये गए थे.
विपक्षी पार्टियों ने मोर्चे को दिया 'INDIA' नाम
आपको बात दें कि मंगलवार को विपक्ष की बैठक में 26 दलों ने ‘इंडिया’ के नाम पर मुहर लगाई. इसी तरह से विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर टैगलाइन 'जीतेगा भारत' को चुना है. इस नए गठबंधन का चेहरा और नेता का नाम तय नहीं किया गया है. इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये जरूर कहा कि कांग्रेस को सत्ता या पीएम पद को लेकर किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश ने लालू यादव से की मुलाकात
- राबड़ी आवास पर जाकर लालू से की मुलाकात
- दोनों के बीच लगभग 20 मिनट हुई बात
Source : News State Bihar Jharkhand