भीषण गर्मी को लेकर चिंता में CM नीतीश, आपदा विभाग और DM को दिए कई निर्देश

भीषण गर्मी और लू की भयावह स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने गांव हो या शहर सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
cm nitish33

CM नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Heat Wave: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. भीषण गर्मी और लू की भयावह स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने गांव हो या शहर सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरी स्थिति पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने इस बारे में अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पेयजल टैंकर रखे जाएं और भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली-यूपी-बिहार में लू का टॉर्चर जारी, जानें देशभर में कैसा है मौसम

भीषण गर्मी को लेकर सीएम नीतीश कुमार का मैसेज

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है. साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है. भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.''

वहीं आगे मुख्यमंत्री ने लिखा है कि, ''गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके. आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें और संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें.''

बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान

आपको बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है, पारा 45 के करीब पहुंच रहा है और राज्य में कई जगहों पर आसमान से आग बरस रही है. वहीं बक्सर में पारा 45 डिग्री पहुंचने से सड़कों पर लॉकडाउन जैसे हालात दिख रहे हैं. पटना में इस भीषण गर्मी में ट्रेन से यात्रा करना मुसीबत बन गया है. ट्रेनें 1 से 12 घंटे देरी से चल रही हैं. कई लोग गर्मी से बचने के लिए स्टेशन पर ही रुकने को मजबूर हैं. इसके अलावा भीषण गर्मी के कारण कैमूर समेत 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • भीषण गर्मी को लेकर CM नीतीश का संदेश
  • आपदा विभाग और DM को दिए कई निर्देश
  • बिहार में पड़ रही प्रंचड गर्मी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news CM Nitish Kumar Patna News Patna Breaking News Bihar Hindi News Bihar CM Nitish Kumar Bihar News Patna News Weather News CM Nitish Kumar News heat wave heat wave in india Heat heat wave in Bihar Weather Hindi News DM JUNE Summer News
Advertisment
Advertisment
Advertisment