मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर CM ने दी प्रतिक्रिया, पप्पू यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कॉल कर मुकेश सहनी से बात की और घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं, पप्पू यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
NITISH KUMAR SAD PIC

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर CM ने दी प्रतिक्रिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद प्रदेश में विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो चुकी है. इस मर्डर के बाद से प्रदेश में बवाल बढ़ता जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने मुकेश सहनी के पिता की असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. इसके साथ ही उन्होंने मुकेश सहनी को कॉल कर संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम ने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की जाए. 

नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया

नीतीश कुमार के अलावा कई नेताओं ने इस हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू नेता संजय झा ने घटना पर कहा कि वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है. बिहार पुलिस पर मुझे पूरा विश्वास है कि वह दोषियों को जल्द से जल्द सजा देगी. उपेंद्र कुशवाहा ने भी सहनी के पिता की हत्या पर दुख जताया और कहा कि यह खबर सुनकर मर्माहत हूं. सीएम नीतीश से आग्रह करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता

पप्पू यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं, इस घटना पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिहार से नीतीश कुमार का सुशासन गायब है. विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर जुबानी हमला करती नजर आ रही है.  आरजेडी नेता सुनील सिंह ने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. प्रदेश में कभी भी किसी मंत्री की हत्या हो सकती है.

 मुकेश सहनी के पिता की आज शाम 7 बजे अंतिम संस्कार

आज शाम 7 बजे मुकेश सहनी अपने पिता जीतन सहनी का अंतिम संस्कार करेंगे. आपको बता दें कि घर में घुसकर मुकेश साहनी के पिता की हत्या की गई. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. 70 वर्षीय जीतन साहनी दरभंगा में अकेले ही रहते थे. रात में घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सीएम ने दी प्रतिक्रिया
  • कहा- जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद
  • पप्पू यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news Crime news CM Nitish Kumar Bihar crime mukesh sahani mukesh sahani father murder case
Advertisment
Advertisment
Advertisment