बिहार की सीएम नीतीश ने सीएम आवास में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा की और विभाग की तरफ से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. आपको बता दें कि इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने गृह विभाग में किए जा रहे कार्यों के अपडेट की जानकारी दी. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने विभाग के कार्यों के अपडेट सीएम को दिया. इसके साथ ही विभागवार कार्यरत कर्मियों और पदाधिकारियों और स्वीकृत पदों की जानकारी दी. जबकि योजना और विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्य किए गए हैं. यहां व्यापार बढ़ा है.
सीएम नीतीश की बड़ी बातें
राज्य में विकास के कई कार्य किए गए.
राज्य में व्यापार बढ़ा है- सीएम नीतीश
राज्य का बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा.
कई आधारभूत संरचना का किया गया निर्माण.
सड़कों, पुल-पुलियों का मेंटेनेंस जरूर कराएं.
मेंटेनेंस का कार्य विभाग की तरफ से ही कराएं.
जितनी जरूरत हो, उतने कर्मियों की बहाली कराएं.
सभी थानों में कानून और जांच के अलग-अलग विंग.
जिससे बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन हो सके.
पुलिस पदाधिकारियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था.
विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करें.
वहीं, एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक्शन मोड में है. दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले राजधानी पटना में बुलंद है. आज राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में अपराधियों ने नालंदा के हरनौत के देहरी गांव के मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. वे अपने परिवार के साथ पटना के ही शिवपुरी इलाके में रहते थे. बुधवार को वो पानी टंकी के पास अपनी गाड़ी में बैठकर किसी परिचित
से बात कर रहे थे, इसी दौरान अपराधी आए और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने एक साथ कई गोलियां मारीं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई. आनन-फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए.
बिहार क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की चौंकाने वाली रिपोर्ट
BCRB ने जून 2022 तक का आपराधिक आंकड़ा जारी किया.
जनवरी से जून तक पटना जिले में 166 हत्याएं हुई हैं.
ये आंकड़ा पिछले साल हुई हत्याओं का दोगुना है.
इस साल हत्या के मामलों में 100 प्रतिशत इजाफा.
अपहरण के मामलों में भी 100 प्रतिशत इजाफा हुआ.
दंगा और रोड डकैती के मामलों में भारी कमी आई.
इस साल जून तक 241 वारदात रिपोर्ट की गईं.
सड़क डकैती में 55 प्रतिशत कमी आई.
चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती.
दूसरे राज्यों के गिरोह भी राजधानी में सक्रिय.
Source : News State Bihar Jharkhand