7 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना. जिन दो नेताओं को मोदी 3.0 में गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा था, दोनों ने ही पीएम को अपना समर्थन दिया और साथ ही पीएम की जमकर तारीफ भी की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना समर्थन देते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने बार-बार बिहार को लेकर बातों-बातों में मांग भी कर दी. इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर इस भाषण के दौरान जुबानी हमला भी बोला. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है और यह बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से यह पीएम हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं.
भाषण के दौरान विपक्ष पर सीएम नीतीश ने कसा तंज
वहीं, बार-बार नीतीश कुमार के पलटने पर विपक्ष की तरह-तरह बातों पर विराम लगाते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोगों को लगता है कि अगली बार जब आप आएगा तो कुछ इधर-उधर लोग जीत गए हैं. अगली बार सब हारेगा.. हमको पूरा भरोसा है.. ये लोग बिना मतलब का कुछ बोल-बोल कर क्या किया है. ये सब कोई काम किया है.. उसके बाद ये सब हुआ है.. इस मौका के बाद उनके लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा.. साथ ही अपने भाषण में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए भी मांग कर दी और कहा कि बिहार और देश आगे बढ़ेगा.. बिहार का जो काम बचा है.. उसको पूरा कर देंगे.. बिहार का जो भी बचा है.
पीएम मोदी ने ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को किया चुप
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि " 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए... ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।"
HIGHLIGHTS
- भाषण के दौरान विपक्ष पर सीएम नीतीश ने कसा तंज
- कहा- कुछ इधर-उधर लोग जीत गए हैं
- अगली बार सब हारेगा
Source : News State Bihar Jharkhand