Advertisment

CM नीतीश ने बिहार के बजट को बताया संतुलित तो तेजस्वी बोले, झूठ का पुलिंदा

बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. बिहार के वार्षिक बजट को सीएम नीतीश कुमार ने संतुलित बताया है, वहीं तेजस्वी यादव ने इस बजट को झूठ का पुलिंदा करार दिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Political uproar in Bihar

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. बिहार के वार्षिक बजट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतुलित बताया है, वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बजट को झूठ का पुलिंदा करार दिया. बिहार बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि, यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह बजट पूरी तरह संतुलित है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास की दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा. 

तारकिशोर प्रसाद द्वारा पेश किए गए बजट का व्यय 2,18,302.71 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य के विकास योजना मद में 1,00,518.86 करोड रुपये एवं स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय में 1,17,783.84 करोड़ रुपये है. इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने इस बजट को झूठ का पुलिंदा बताया. विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बजट में सिर्फ घोषणा और जुमलेबाजी है. बजट में पढ़ाई, सिंचाई, दवाई और कमाई को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है. 

उन्होंने बजट में 20 लाख लोगों को रोजगार देने के प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने नौकरियां देने के बारे में नहीं बल्कि रोजगार सृजन की बात की है. यादव ने 20 लाख रोजगार सृजन का ब्लूप्रिंट मांगा. उन्होंने कहा कि कई नियुक्तियां पहले से ही अधर में लटकी हैं.

तेजस्वी ने मैट्रिक के प्रश्नपत्र लीक को लेकर सरकार को फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में पत्रकारों पर मामला दर्ज किया जा रहा है, लेकिन दोषी को पकड़ा नहीं जा रहा है. तेजस्वी ने इस मामले में शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज सरकार ने एक साल का बजट पेश किया है. ये बजट झूठ का पुलिंदा है. इसमें दवाई, कमाई, पढ़ाई की चर्चा नहीं है. सिर्फ घोषणाएं हुई हैं. उद्योग लगाने का कोई जिक्र नहीं, रोज़गार की व्यवस्था नहीं, फूड प्रोसेसिंग यूनिट की भी चर्चा नहीं हुई है.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में कोरोना काल का जिक्र किया गया, जिसमें झूठ के सिवाय कुछ नहीं था. बिहार सरकार ने जितना फर्जीवाड़ा किया है, शायद ही देश में कहीं हुआ हो. इस बजट में ठगने की बात है, जुमलेबाजी हो रही है, झूठ परोसा जा रहा है. 20 लाख रोजगार की सृजन की बात कही थी, मगर उसका ब्लू प्रिंट कहां है. बजट पूरी तरीके से फेल है. सरकार के कथनी और करनी में अंतर है. केवल भाषण देना, भाजपा के लोग और नीतीश कुमार लोगों को बेवकूफ बनाने में माहिर हैं.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar RJD Tejashwi yadav Bihar Budget
Advertisment
Advertisment