नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर शिक्षक संघों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. शिक्षक सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में अब आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे. नई शिक्षक नियुक्ति नियामावली को लेकर चर्चा की जाएगी. ये बैठक सीएम आवास पर आज शाम 4 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में सभी नेता अपना विचार रखेंगे. शिक्षा की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
इस विषय पर किया जाएगा पुनर्विचार
बताया जा रहा है कि आज सभी नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद एक बार फिर नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर पुनर्विचार किया जाएगा. आपको बता दें कि नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर शिक्षक संघों ने ना केवल भारी विरोध जताया है बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लागए हैं. वहीं, बीजेपी के तरफ से सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शिक्षकों के मुद्दे पर जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया था तो उन्होंने इस विषय पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया था और कहा था कि महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई जाएगी.
HIGHLIGHTS
- शिक्षक संघों के द्वारा लगातार किया जा रहा विरोध
- नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बुलाई अहम बैठक
- बैठक सीएम आवास पर आज शाम 4 बजे बुलाई गई
Source : News State Bihar Jharkhand