Advertisment

बेगूसराय गोली कांड पर एक्शन में सीएम नीतीश, DGP और CS से की मुलाकात

बिहार में बेगूसराय गोलीकांड पर सीएम नीतीश एक्शन में है.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में बेगूसराय गोलीकांड पर सीएम नीतीश एक्शन में है. गोली कांड मामले में DGP ने सीएम नीतीश से मुलाकात की. DGP ने पूरे मामले की जानकारी सीएम को दी. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने DGP से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी. बाद में नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए और बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी को सरकार पर बड़ा हमला करने का मौका मिल गया है. 

बेगूसराय शूटआउट की टाइमलाइन 
मंगलवार को क्या हुआ ? 
शाम 05:00 बजे - बछवाड़ा थाना क्षेत्र में नीतीश कुमार नाम के शख्‍स को गोली मारी
शाम 05:03 बजे - बछवाड़ा क्षेत्र में ही गौतम कुमार को गोली मारी
शाम 05:15 बजे - तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के पास विशाल सोलंकी को गोली मारी 
शाम 5:20 बजे - तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक पर दीपक कुमार को गोली मारी
शाम 5:30 बजे - फुलवडिय़ा थाना के बगडराहाडीह गांव के पास रोहित कुमार को गोली मारी
शाम 5:34 बजे - फुलवड़िया के पीपरा देवस के पास चंदन कुमार की गोली लगने से मौत 
शाम 5:40 बजे - चकिया ओपी के मल्हीपुर गांव में जितो पासवान जख्मी
शाम 5:41 बजे - मल्हीपुर गांव के पास अभिषेक कुमार जख्मी 
शाम 5:46 बजे - थर्मल पावर स्‍टेशन के पास भरत यादव, प्रशांत कुमार रजक और रंजीत यादव जख्मी 
कल शाम - एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाईं
कल शाम - बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने आसपास के जिलों को किया अलर्ट 
कल शाम - भाजपा ने किया बेगूसराय बंद का आह्वान किया
कल शाम - भाजपा की ओर से गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, सुशील कुमार मोदी, रजनीश कुमार, विजय कुमार सिन्हा आदि नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोला 

आज क्या हुआ ? 
सुबह 10:00 बजे- भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बेगूसराय के अलग-अलग इलाकों में धरने पर बैठे। सड़क जाम कर ठप कराया यातायात
सुबह 11:00 बजे - बेगूसराय एसपी ने सात पुलिस वालों को किया निलंबित
दोपहर 12:00 बजे - एडीजी ने मानी प्रशासन की गलती
दोपहर 01:00 बजे - गिरिराज सिंह ने पहुंचकर चंदन कुमार के शव को कंधा दिया और परिजनों से मुलाकात की
दोपहर 1:00 बजे - मुख्यसचिव और डीजीपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम ने मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी.

बिहार झारखंड के सवाल 
फायरिंग के बाद भी क्यों एक्टिव नहीं हुई पुलिस ?
रास्ते में 4 पुलिस चौकी पड़ने के बाद भी कैसे बच गए अपराधी ?
घटना के वक्त क्या कर रही थी 4 पुलिस चौकी की पुलिस ?
वारदात के वक्त कहां थीं पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ?
40 मिनट, 11 लोगों को गोली, ये कैसा पुलिसिया तंत्र ?
24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी पुलिस क्यों है नाकाम ? 
अगर ये आतंकी हमला होता तो क्या करती पुलिस?

बेगूसराय गोलीकांड से बीजेपी को सरकार पर बड़ा हमला करने का मौका मिल गया है. बीजेपी के कई बड़े नेता बेगूसराय पहुंच कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला करते हुए कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के इतिहास में ये अपने प्रकार की पहली घटना है. दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी इतने लोगों को गोली मारते हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सरकार को निशाने पर लिया.

बेगूसराय गोलीकांड पर विपक्ष के हमले पर जेडीयू और RJD ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार और कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने पलटवार किया है. असित नाथ ने बिना नाम लिए इस घटना के लिए सत्ता से बाहर हुए लोगों को जिम्मेदार बताया है और असली दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बिहार के बेगूसराय में गोलीकांड की घटना केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि एक बार फिर से बिहार में दहशत का माहौल बन गया है. बेगूसराय में अपराधी गोली चलाते रहा पुलिस कर क्या रही थी? डर से पुलिस भी चली गई होगी. बिहार में कोई सुशासन नहीं है. जहां का एक मंत्री फरार हो और एक कहता है कि चोरों का सरदार हूं. बिहार में इस वक्त अराजकता की स्थिति है.

Source : News Nation Bureau

Begusarai Police Begusarai News firing in Begusarai Begusarai Firing Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment