बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज सुबह अपने पूर्व के कहे मुताबिक, मुख्य सचिवालय के साथ साथ विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन पहुंच गये. यहां पहुंचने पर उन्होने पाया कि RJD कोटे के अधिकांश मत्री अपने दफ्तर से गायब थे और कई विभागों के सचिव भी गायब मिले. सीएम नीतीश कुमार आज सुबह साढ़े नौ बजे ही विकास भवन पहुंच गये. बता दें कि सचिवालय की इसी बिल्डिंग में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, उद्योग, गन्ना उद्योग, सहकारिता समेत तमाम विभागों के मंत्री, प्रधान सचिव व एसीएस के चैंबर हैं. आज सीएम नीतीश जब शिक्षा विभाग के ऑफिस में पहुंचे तो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर गायब थे और उनके विभाग के एसीएस केके पाठक छुट्टी पर जाने की वजह से नहीं थे. केके पाठक की जगह शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव उनका चार्ज मिला है लेकिन वो भी कार्यालय में नहीं थे.
ये तीन विभाग पूरी तरह थे खाली
सीएम नीतीश कुमार ने विकास भवन में सबसे पहले कृषि विभाग का निरीक्षण किया. कृषि विभाग के मंत्री आरजेडी कोटे के कुमार सर्वजीत हैं. नीतीश कुमार उनके चैंबर में काफी देर तक खड़े रहे और फिर बाहर निकले लेकिन ना तो मंत्री थे ना ही उनके अधिकारी. वहीं, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के कार्यालय में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. उद्योग विभाग के एसीएस संदीप पौंड्रिक भी दफ्तर में मौजूद थे और वो सीएम नीतीश की आगवानी कर अपने चेंबर में ले गये.
ये भी पढ़ें-Bihar News: सुबह सुबह अचानक विकास भवन पहुंचे सीएम, निरीक्षण करने की बताई ये वजह
आलोक मेहता को सीएम ने करवाया फोन
अगली कड़ी में सीएम नीतीश कुमार गन्ना उद्योग विभाग का निरीक्षण किया. विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता हैं. मेहता अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे तो उन्हें सीएम नीतीश ने फोन लगवाया. फोन पर मेहता सफाई देने में लगे रहे. कुछ ऐसा ही सीएम नीतीश कुमार को सहकारिता विभाग में भी देखने को मिला. सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव हैं, जो RJD कोटे से हैं. उनका भी चेंबर खाली था.
डिप्टी सीएम तेजस्वी का विभाग पूरी तरह था खाली
विकास भवन में नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग में भी पहुंचे. बता दें कि स्वास्थ्य महकमें के मंत्री सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं. फिलहाल तेजस्वी दिल्ली गए हैं लेकिन उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का चेंबर खाली पड़ा था. वहीं, सचिव संजय सिंह भी कार्यालय में नहीं थे.
अशोक चौधरी की लगा दी क्लास...
विकास भवन के निरीक्षण के बाद नीतीश कुमार सचिवालय की तीसरी बिल्डिंग विश्वेश्वरैया भवन पहुंचें. इस विभाग के मंत्री अशोक चौधरी हैं. अशोक चौधरी अपने चेंबर में नहीं थे लेकिन जैसे की नीतीश कुमार चेंबर में पहुंचे तभी वो भी भागते-भागते आ गए. सीएम नीतीश ने अशोक चौधरी को घड़ी दिखाई. घड़ी में 10:07 बज रहे थे. देरी से आने का कारण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्रैफिक को बताया उन्होंने बताया कि सीएम के सीएम के मूवमेंट के कारण रास्ता बंद था, इसलिए पहुंचने में देर हुई.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश कुमार पहुंचे सचिवालय
- मंत्रियों और अफसरों की अटेंडेंस की चेक
- कई विभागों के मंत्री और अफसर मिले नदारद
Source : News State Bihar Jharkhand