बिहार के सीएम नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के क्रम में आज नालंदा पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार आम लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उनका निदान करेंगे. इस बीच एक बार फिर से सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर बीजेपी ने करारा हमला बोला है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि आज समाधान यात्रा पर नालंदा जा रहे मा. सीएम नीतीश कुमार नालंदा में हुई विकास योजनाओं में हुए प्राक्कलन घोटाला की जांच करायें. विकास की योजनाओं में जबर्दस्त लूट हुई है. नालंदा अपराधियों के बढ़ते मनोबल से त्रस्त है. आप अपराधियों के शिकार पीड़ित परिवारों से मिलने का साहस करिये.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि नालंदा में हर घर नल का जल में किस कदर लूट हुई है, इसकी आप रेंडम जांच कराइए मा.मुख्यमंत्री जी. यदि आपमें साहस है तो आप अपने लाव लश्कर और तामझाम को छोड़कर इन योजनाओं की हकीकत खुद जाकर देखिए तब आपको पता चलेगा कि ये योजनाएं भ्रष्टाचार की जीती जागती मिसाल है.
गया के बॉर्डर इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी
गया में नीतीश कुमार के 21 जनवरी को होने वाले समाधान यात्रा को लेकर जिले से सटे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. खासकर बिहार-झारखंड से सटे इलाकों में डोभी पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है. डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास झारखंड से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तीन शिफ्टों में गश्ती कर झारखंड से शराब की तस्करी करने वालों पर नजर रख रही है. साथ ही अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने वालों से निपटा जा सके. सीएम करे दौरे को लेकर पुलिस अभी से ही अलर्ट मोड पर है.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा'
- आज नालंदा में रहेंगे सीएम नीतीश
- बीजेपी ने यात्रा को लेकर बोला सीएम पर हमला
Source : News State Bihar Jharkhand