25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में तैयारी जोरों पर है. कटिहार में इसकी तैयारी की कमान प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव के देखरेख में हो रहा है. इसी के तहत गुरुवार को शहर-शहर, गांव-गांव तक रैली के लिए आमंत्रण देने के लिए प्रचार गाड़ी को रवाना करते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला किया. इस दौरान मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्नि वीरों की बहाली को लेकर ऐसा बयान दे दिया. जिस पर अब बवाल हो रहा है. ताजा मामले में सुशील मोदी ने मंत्री सुरेंद्र यादव पर हमला बोला है और सीएम नीतीश से उन्हें बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-राजद मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- 'हिजड़ों की फौज साबित होगी अग्निवीर'
अग्निवीरों का मनोबल तोड़ रहे मंत्री सुरेंद्र यादव
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सेना और अग्निवीरों पर अमर्यादित बयान देने वाले मंत्री सुरेंद्र यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के सुरेंद्र यादव पर हत्या-अपहरण जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. ऐसे व्यक्ति को अग्निवीरों का मनोबल तोड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं.
विपक्ष की फट रही है छाती
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती योजना के प्रति देशभक्त युवाओं ने देश भर में जो उत्साह दिखाया, उससे विपक्ष की छाती फट रही है. सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि जिन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे और अग्निवीर योजना पर भ्रम फैलाकर बिहार में रेलवे की करोड़ो की सम्पत्ति नष्ट करायी, वे अब भी बाज नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव ने कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की हार पर इस्तीफा दे देने की बात कही थी, लेकिन वे अपने बयान से मुकर गए.
मंत्री सुरेंद्र यादव ने क्या कहा था ?
अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में यह हिजड़ों की फौज साबित होगा. जब इस बयान पर उन्हें भारत की सेना से जोड़कर ऐसी टिप्पणी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें नाज है. मगर आज भी वह और उनकी सरकार अग्निवीर योजना का विरोध करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि यह जिसकी भी सोच का उपज है, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने मंत्री सुरेंद्र यादव पर बोला हमला
- अग्निवीरों पर मंत्री सुरेंद्र यादव ने दिया था आपत्तिजनक बयान
- सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से की सुरेंद्र यादव को हटाने की मांग
- देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कराने की भी की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand