Advertisment

'गालीबाज' IAS केके पाठक को लेकर सुशील मोदी ने बोला CM नीतीश पर हमला

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आदती और पूरी औपनिवेशिक अकड़ से काम करने वाले आइएएस केके पाठक ने अब तक दर्जनों मंत्रियों, विधायकों और अफसरों का अपमान किया, फिर भी मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण देकर कार्यपालिका का मनोबल गिरा रह

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

File Photo( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर 'गालीबाज' IAS केके पाठक को  बचाने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार गालीबाज आईएएस केके पाठक को निलंबित करें, उसे बचाए नहीं. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आदती और पूरी औपनिवेशिक अकड़ से काम करने वाले आइएएस केके पाठक ने अब तक दर्जनों मंत्रियों, विधायकों और अफसरों का अपमान किया, फिर भी मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण देकर कार्यपालिका का मनोबल गिरा रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि केके पाठक के डिप्टी कलक्टर स्तर के अधिकारी से गाली-गलौज की भाषा में बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तुरंत निलम्बित किया जाना चाहिए. केवल खेद व्यक्त करना काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि पाठक ऐसे अफसर हैं, जिन्हें नियम-कानून से कोई मतलब नहीं. उनके शब्द ही कानून हैं . वे दर्जनों लोगों पर मानहानि का मुकदमा ठोक चुके हैं. सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि पाठक खुद को जनता का सेवक नहीं, बल्कि अंग्रेज़ों के जमाने  का कठोर शासक समझते हुए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जो अफसर एक पत्रकार को अपने चैम्बर में बुलाकर पीट चुका हो और जिसके उद्योग विभाग का वरिष्ठ अधिकारी रहते उद्योग संगठनों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा हो, उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच करायी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-BJP के इस नेता को बस में हो गया था प्यार, 9 साल के इंतजार के बाद मिली थी प्रेमिका

उन्होंने आगे कहा कि कहा कि केके पाठक को निलम्बित किये बिना उनके विरुद्ध कोई भी प्रशासनिक जांच निष्पक्ष नहीं होगी. सुशील मोदी ने कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री को प्रिय है और जो मुख्यसचिव की भी नहीं सुनता हो, उसके खिलाफ जांच कौन कर सकता है?

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश कुमार पर सुशील मोदी ने बोला हमला
  • गालीबाज आईएएस केके पाठक को बचाने का लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar IAS KK pathak MP Sushil Modi Sushil modi tunts on CM Nitish
Advertisment
Advertisment
Advertisment