एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के निवेदन पर मैंने उन्हें दोबारा जेडीयू में शामिल किया था लेकिन ऐसा लगता है कि उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा जहां भी जाना चाहें जा सकते हैं, वो पूरी तरह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो उमेश कुशवाहा को रोकनेवाले नहीं हैं.
जहां जाना चाहें, उपेंद्र जाएं: CM नीतीश
नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशावाहा पर तंज कसते हुए आगे कहा कि उन्हें जेडीयू में पूरा सम्मान दिया गया. उपेंद्र कुशवाहा आज बोल रहे हैं कि उनको मैंने बुलाया था, जबकि हकीकत ये है कि मैंने उनको उनके द्वारा किए गए निवेदन पर दोबारा जेडीयू में शामिल किया था लेकिन अब उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया है, ऐसा मुझे लग रहा है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा जहां भी जाना चाहें वहां चले जाएं. उन्हें मैं नहीं रोकूंगा.
'बागी' बन चुके हैं उपेंद्र कुशवाहा
बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूरी तरह से बगावती तेवर अपना चुके हैं. वो लगातार दावा कर रहे हैं कि जेडीयू कमजोर हो चुकी है और इसके लिए सीएम नीतीश को जिम्मेदार बताते नजर आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि आरजेडी के साथ क्या डील हुई है और कितने में डील हुई है?
कुशवाहा ने तो यहां तक कह डाला है कि जेडीयू अकेले नीतीश कुमार की नहीं, शरद यादव की भी पार्टी थी. जार्ज फर्नांडिस ने आशीर्वाद के रूप में नीतीश को समता की कमान सौंपी थी, जो कि वर्ष 2003 में जेडीयू में विलीन हो गई. जेडीयू अब किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों की पार्टी है.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश ने फिर बोला उपेंद्र कुशवाहा पर हमला
- बोले-कुशवाहा का एलाइनमेंट कहीं और हो गया है
Source : News State Bihar Jharkhand