जीतनराम मांझी को लेकर सीएम नीतीश का बड़ा बयान सामने आया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छा हुआ कि मांझी अलग हो गए. मांझी बीजेपी वालों से मिलने जा रहे थे. पार्टी विलय के लिए मैंने बोला था. मांझी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ होते तो बीजेपी तक बात पहुंचाते. आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा था. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद जदयू के विधायक रत्नेश सादा को मंत्री बनाया गया. इस दौरान मीडिया के जीतनराम मांझी से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया.
अच्छा हुआ कि मांझी अलग हो गए - सीएम
सीएम ने कहा कि हमने डिसाइड किया था कि बीजेपी से हम अलग हो जाएंगे, आप लोगों को पता है ना कि जब हमारे लोगों को बीजेपी के नेता सपोर्ट नहीं करते थे. 2014 में हमने रिजाइन किया था और अपनी जगह जीतन जी को मुख्यमंत्री बना दिया था. पार्टी का कोई नहीं चाह रहा था कि हम उसको बनाएं, हमने इसीलिए सोचा कि हम हटेंगे तो हम एक शेड्यूल कास्ट को ही बनाएंगे इसलिए हम बना दिए. जीतन मांझी बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे. उसके बाद हमारे यहां भी आकर कह रहे थे कि यह हुआ वह हुआ, यह सब बात हम तो जानते ही थे.
मांझी बीजेपी वालों से मिलने जा रहे थे - सीएम
सीएम ने कहा कि हमने उनसे साफ कह दिया कि हमने आपको बनाया है या तो आप अपनी पार्टी को मर्ज कीजिए और नहीं होना है तो अलग हो जाए. 23 तारीख को मीटिंग करेंगे और अगर यह लोग उस मीटिंग में अंदर होता तो जो कुछ भी बोलता, वह सब बीजेपी को खबर होती, इसीलिए हमने कहा कि या तो आप मर्ज करिए या अलग हो जाइए.
संतोष सुमन मांझी का बयान
आपको बता दें कि संतोष सुमन मांझी ने अपने इस्तीफे के बाद बयान दिया था कि मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है. मेरे इस्तीफे की एक ही वजह है. विलय करने के लिए हमारे पास प्रस्ताव आया था. हमने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों और सभी से बात की तो सभी ने विलय के लिए मना कर दिया. विलय का प्रस्ताव जदयू की तरफ से आया था. हम जदयू की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी पार्टी भी बनी है तो कुछ मुद्दों को लेकर बनी है, इसलिए बेहतर था कि हम संघर्ष का रास्ता चुनें, इसलिए हमने विलय का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया.
HIGHLIGHTS
- जीतनराम मांझी पर सीएम नीतीश का बयान
- अच्छा हुआ कि मांझी अलग हो गए- सीएम
- मांझी बीजेपी वालों से मिलने जा रहे थे- सीएम
- पार्टी विलय के लिए मैंने बोला था- सीएम नीतीश
Source : News State Bihar Jharkhand