CM नीतीश ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट के कार्यों का लिया जायजा

सीएम नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. सीढ़ी घाट पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सीएम को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish

नीतीश कुमार, सीएम बिहार( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. सीढ़ी घाट पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सीएम को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया. जायजा के क्रम में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीढ़ी घाट तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य कराएं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए पथ का निर्माण कराएं.

सीएम ने आगे कहा कि बचपन में हम हर रविवार को हम यहां नहाने आते थे. उस समय सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्य धारा तक पहुंचने के लिए रास्ता हुआ करता था. बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर छठ पूजा करते थे. पहले यहां पुल से होकर गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से चले जाते थे. सीएम ने सीढ़ी घाट स्थित राधे कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल पहुंचकर सीएम ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व0 बालकेश्वरी याजी के स्मारक स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी के बहाने नीतीश सरकार पर विजय सिन्हा का हमला, कहा-'कानून की आड़ में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हो रहे है मालामाल'

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, सीएम के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, ए०डी०जी० संजय कुमार सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, आई०जी० पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्तिकेय धनजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

HIGHLIGHTS

  • सीएम ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर
  • फ्रंट डेवलपमेंट' के तहत कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bihar Cm Bakhtiyarpur sidhi ghat river front
Advertisment
Advertisment
Advertisment