बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर अल्पवृष्टि से प्रभावित औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिले के विभिन्न प्रखण्डों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. सर्वेक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें. डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को सिंचाई हेतु डीजल अनुदान के रूप में सहायता दी जा रही है, सभी जरूरतमंद किसानों को तेजी से इसका लाभ दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके. किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखें.
सीएम ने अल्प वर्षापात के कारण धान की रोपनी की स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. कृषि विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अल्प वर्षापात वाले जिलों में वैकल्पिक फसल के लिये किसानों के बीच निःशुल्क मक्का के बीज का वितरण किया गया है. सीएम ने इच्छुक किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-Madhepura News: भूपेन्द्र नारायण मंडल विवि के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने की शिरकत, कही ये बड़ी बातें
हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सीएम के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे.
बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने CM नीतीश द्वारा हवाई सर्वेक्षण करने के निर्णय पर तंज कसा है और कहा कि हवा में उड़कर देखने से कुछ नहीं होने वाला है. देखना था तो चार पहिया वाहन से जाकर जमीनी हकीकत को देखते, लेकिन ये तो केवल पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. साथ ही साथ हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि अब नीतीश कुमार के जाने के बाद ही बिहार का भला होगा.
आरजेडी विधायक ने बीजेपी को दिया जवाब
आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले तो मैं BJP को कहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री से पूछें कि अगर वह वाशरूम भी जाते हैं तो आज कल हवाई जहाज से ही जाते हैं और अडानी के द्वारा दिए गए जहाज से ही जाते हैं, तो पहले सवाल तो उनसे BJP को पूछना चाहिए कि देश की गाढ़ी कमाई का पैसा क्यों लुटा रहे हैं. मुख्यमंत्री तो सूखे का जायजा लेने जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार गए हैं.
'इनको क्या मालूम हवाई सर्वे क्या होता है'
वहीं, JDU के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके ज्ञान पर हम कुछ बोलना नहीं है वो महिला कॉलेज से ग्रैजुएट हैं. हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से स्थिति का अवलोकन किया जाता है और यह देश भर में होता है. इनको ये सब जानकारी है हीं नहीं इनको तो कभी हेलीकॉप्टर भी नहीं दिया गया. इनको क्या मालूम होगा कि हवाई सर्वे क्या होता है. हवाई सर्वे में तमाम चीज़ों की जानकारी ली जा रही है और ये सब चीज़ें हरी भूषण ठाकुर को समझ में नहीं आएगी.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश ने अल्पवृष्टि प्रभावित जिलों का किया दौरा
- अधिकारियों को दिए कड़े दिशा निर्देश
- अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें अधिकारी-CM
Source : News State Bihar Jharkhand