सीएम नीतीश फिर से निकलेंगे यात्रा पर, चंपारण से होगी शुरुआत

सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. 5 जनवरी से उनकी ये यात्रा शुरू होने जा रही है. इस बार उनकी ये यात्रा चंपारण से शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री अपने इस यात्रा के दौरान लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
yatra

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. 5 जनवरी से उनकी ये यात्रा शुरू होने जा रही है. इस बार उनकी ये यात्रा चंपारण से शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री अपने इस यात्रा के दौरान शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. बात दें कि सीएम की यह यात्रा लगभग एक महीने तक चलने वाली है. इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा में उनके साथ उनके कैबिनेट के कई अन्य मंत्री सहित राज्य के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार की यह 14वीं यात्रा होगी. मालूम हो कि 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी लेकिन इस बार सीएम ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक दल की बैठक में ही यात्रा पर निकलने की बात कही थी.

यह यह भी पढ़ें : कशिश वाटरफॉल नववर्ष में लोगों की है पहली पसंद, जाने आखिर क्यों है ये झील इतना खास

 यह भी पढ़ें : सलोनी का नशा मुक्ति गाना हुआ वायरल, बचपन से ही संगीत से था प्रेम

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले 12 जुलाई 2005 को पहली बार न्याय यात्रा पर निकले थे और उसके बाद कई तरह की यात्रा इनके द्वारा की गई थी. जिसमें विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और 2021 में समाज सुधार यात्रा कर उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया है. लेकिन बिहार में एक बार फिर कोरोना ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है ऐसे में मुख्यमंत्री का ये यात्रा करना कितना सही होगा ये सोचने वाली बात है.

HIGHLIGHTS

  • समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे सीएम नीतीश
  • 5 जनवरी से होने जा रही यात्रा शुरू
  • चंपारण से होगी यात्रा की शुरुआत 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar political news winter session social reform journey
Advertisment
Advertisment
Advertisment