बिहार की राजनीति में हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जून में बिहार का सियासी पारा चढ़ने वाला है. सूत्रों कि माने तो बिहार की महागठबंधन सरकार ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की सबसे अहम बैठक के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का खास फोकस इस बात पर रहेगा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को कैसे हराया जाए. इस पर रणनीति पर चर्चा के लिए 23 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की अहम बैठक होने जा रही है. इस अहम बैठक में देशभर से करीब 15 राजनीतिक दल शामिल होंगे.
आपको बता दें कि बैठक का स्थान पटना में 1, अणे मार्ग स्थित बिहार के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के अंदर नेक संवाद कक्ष होगा. साथ ही ये बैठक सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार मौजूद रहेंगे. इस बैठक में उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, नेशनल फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और वाम दलों के नेताओं के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: पटना: तेजस्वी यादव का तंज, PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं ये नेता ...
मुख्यमंत्री नीतीश के भाषण के साथ शुरू होगी बैठक
आपको बता दें कि सभी विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य भाषण देकर कार्यवाही की शुरुआत करेंगे. वह इस बारे में बात करेंगे कि विपक्षी एकता की आवश्यकता क्यों है और वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार के कारण देश को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उस पर भी बात करेंगे. वह यह भी बताएंगे कि अगर बीजेपी सत्ता में रही तो इसके संविधान में बदलाव की सबसे अधिक संभावना है, साथ ही वह यह भी बताएंगे कि विपक्षी पार्टियां बीजेपी को कैसे हराएंगी, इसका मंत्र भी वह बताएंगे.
सबसे अंत में होगा राहुल गांधी का संबोधन
इसके साथ ही सत्र के अंत में राहुल गांधी विपक्षी नेताओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी को हराने पर अपने विचार साझा करेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक, किसी भी कार्यक्रम को सबसे अंत में सबसे शीर्ष नेता संबोधित करता है. ममता बनर्जी समेत कुछ विपक्षी नेता 22 जून की शाम को पटना पहुंचेंगे. बिहार सरकार ने उनके ठहरने की व्यवस्था सरकारी विश्राम गृह और पटना सर्किट हाउस में की गई है.
HIGHLIGHTS
- पटना में होने वाली विपक्ष की सबसे अहम बैठक
- नीतीश के भाषण के साथ शुरू होगी बैठक की कार्यवाही
- शरण पवार के सुझाव होंगे बेहद अहम
- राहुल गांधी का सबसे अंत में होगा संबोधन
Source : News State Bihar Jharkhand