सीएम नीतीश कुमार अपनी 14वीं यात्रा का नामकरण कर चुके हैं. इस यात्रा का नाम समाधान यात्रा दिया गया है. इस यात्रा के जरिए नीतीश कुमार जनता के समस्याओं का समाधान निकालेंगे. जो 17 साल के उनके कार्यकाल के बाद भी बनी हुई हैं. समाधान यात्रा 5 जनवरी से शुरू हो रही है. यात्रा का पहला पड़ाव वाल्मीकिनगर होगा. 7 फरवरी तक नीतीश कुमार पूरे बिहार में घूमेंगे. इससे पहले भी नीतीश कुमार 13 यात्राएं कर चुके हैं. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम लोगों के बीच जाकर सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की समीक्षा करेंगे.
वहीं, सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गांधी जी के सात सामाजिक पापकर्म के सिद्धांतों की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, अपने इन्हीं सिद्धांतों का दिनदहाड़े गला घोंटकर भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठ गए हैं. सुशासन को कुशासन में बदल दिया है. आप जनता से दूरी बनाकर समाधान यात्रा करने जा रहे हैं. से समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा है. यह यात्रा ही विदाई यात्रा होगी.
नीतीश की 'समाधान यात्रा'
5 जनवरी
वाल्मीकिनगर
6 जनवरी
शिवहर और सीतामढ़ी
7 जनवरी
वैशाली
8 जनवरी
सीवान
9 जनवरी
सारण
11 जनवरी
मधुबनी
12 जनवरी
दरभंगा
17 जनवरी
सुपौल
18 जनवरी
सहरसा
19 जनवरी
अररिया
20 जनवरी
किशनगंज और पूर्णिया
21 जनवरी
कटिहार
22 जनवरी
खगड़िया
28 जनवरी
बांका
29 जनवरी
मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्राओं का इतिहास पुराना रहा है. सीएम के यात्रा का सिलसिला 2005 से शुरू हुआ और अब तक वो करीब 1 दर्जन से ज्यादा यात्राएं कर चुके हैं. सीएम ने सबसे पहले
12 जुलाई 2005 को न्याय यात्रा निकाली थी
इसके बाद 9 जनवरी 2009 को विकास यात्रा
17 जून 2009 को धन्यवाद यात्रा
25 दिसंबर 2009 को प्रवास यात्रा
28 अप्रैल 2010 को विश्वास यात्रा
9 नवंबर 2011 को सेवा यात्रा
19 सितंबर 2012 को अधिकार यात्रा
5 मार्च 2014 को संकल्प यात्रा
13 नवंबर 2014 को संपर्क यात्रा
9 नवंबर 2016 को निश्चय यात्रा
12 दिसंबर 2017 को विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा
3 दिसंबर 2019 को जल जीवन हरियाली यात्रा
और 22 दिसम्बर 2021 को समाज सुधार अभियान
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश करेंगे 'समाधान यात्रा'
- 5 जनवरी से शुरू होगी 'समाधान यात्रा'
- वाल्मीकिनगर से शुरू होगी 'समाधान यात्रा'
- 7 फरवरी तक पूरे बिहार में घूमेंगे सीएम नीतीश
- अब तक 13 यात्राएं कर चुके हैं सीएम नीतीश
Source : News State Bihar Jharkhand