लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई द्वारा की जा रही जांच को लेकर सुशील मोदी ने सीएम नीतीश, लालू यादव और आरजेडी पर करारा हमला बोला है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि केंद्रीय जाँच एजेंसियां लालू परिवार के भ्रष्टचार के जिन मामलों की जांच शुरू कर चुकी हैं, उन्हें नीतीश कुमार की सरकार किसी भी तरह रोक नहीं पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि यदि राज्य सरकार सीबीआई और ईडी को बिहार में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने की पहले से मिली अनुमति अब आरजेडी के दबाव में वापस भी लेती है, तो लालू परिवार को कोई राहत नहीं मिलेगी.
जांच नहीं हो सकती बंद
सुशील मोदी ने कहा कहा कि राज्य सरकार के कंसेंट (सहमति) वापस लेने पर सीबीआई और ईडी केवल नये मुकदमे नहीं दायर कर सकेंगी. इससे उन मामलों की जांच नहीं बंद हो सकती, जिनमें प्राथमिकी दायर हो चुकी हो. सुशील मोदी ने आगे कहा कि आइआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के विरुद्ध जांच प्रक्रिया अब प्राथमिकी और आरोप पत्र से आगे बढ़ चुकी है. वे जमानत पर हैं और ट्रायल शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
नीतीश की गलती को इतिहास नहीं करेगा माफ
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि इस नाजुक मोड़ पर यदि नीतीश कुमार ने भ्रष्टचार से समझौता कर जांच एजेंसियों को दिया गया कंसेंट वापस लिया, तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा और वे लालू परिवार को बचा भी नहीं पाएँगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी की मांग नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा है.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने सीएम नीतीश व लालू यादव पर बोला हमला
- लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर बोला हमला
- कहा-अब केस नहीं हो सकता है बंद
- नीतीश की नई गलती को माफ नहीं करेगा इतिहास
Source : News State Bihar Jharkhand