G-20 की अध्यक्षता में शामिल होंगे सीएम नीतीश, BJP ने कहा - दूरियों पर नहीं पड़ेगा असर

भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. ये बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जाने का फैसला लिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nitishkumar

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. ये बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हो रही है. वहीं, बैठक से पहले राष्ट्रपति के द्वारा रात्रि भोज का आयोजन राष्ट्र अध्यक्षों के लिए किया गया है. इसमें देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ,सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे तो वहीं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी इस बैठक में शामिल होने और रात्रि भोज का निमंत्रण भेजा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जाने का फैसला लिया है. वो कल इस बैठक में शामिल होंगे. 

मुख्यमंत्री को दिया गया निमंत्रण 

एक तरफ जहां बीजेपी ये कह रही है कि नीतीश कुमार के रात्रि भोज में शामिल होने से नीतीश कुमार और एनडीए के बीच दूरियों पर कोई असर नहीं दिखेगा. नीतीश कुमार के लिए एनडीए के रास्ते बंद हो चुके हैं तो वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है. जब भी देश किसी बैठक की अध्यक्षता करता है और उसे बैठक में अगर राज्यों के मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया जाता है तो मुख्यमंत्री जाते हैं. इससे किसी भी तरीके की राजनीति को जोड़ना कहीं से सही नहीं है.

यह भी पढ़ें : Crime News: वैशाली में फिल्मी तरीके से लोगों को लूट रहे चोर, लाखों रुपये का जेवर लेकर हुए फरार

आरजेडी विधायक ने कहीं ये बात 

वहीं, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सनातन को लेकर बह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले लोग अंग्रेजों के दलाल हैं. आज यह लोग चुनाव नजदीक है. इसलिए हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं और चुनाव में उसे अपना मुद्दा बनाने वाले हैं, लेकिन यह लोग मजिस्ट्रेट चेकिंग में फस गय हैं और इंडिया गठबंधन से घबराकर सनातन सनातन कर रहे हैं. अगर लालू प्रसाद यादव मंदिर जाएंगे, मस्जिद जाएंगे तो वह उस पर टिप्पणी कर रहे हैं. असली हिंदू हम लोग हैं. यह लोग तो अंग्रेजों के दलाल हैं और यह लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत G-20 की कर रहा अध्यक्षता 
  • मुख्यमंत्री को दिया गया निमंत्रण 
  • सीएम नीतीश अध्यक्षता में होंगे शामिल 
  • आरजेडी विधायक ने कहीं ये बात 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar G-20 G-20 chairmanship chairmanship of G-20
Advertisment
Advertisment
Advertisment