बिहार में लगभग 6 साल से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन कानून धरातल पर दूर-दूर तक लागू होता नहीं दिख रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर कार्रवाई भी करती है लेकिन शराब तस्कर नए-नए हथकंडे शराब तस्करी के लिए अपनाते रहते हैं. ताजा मामले में नालंदा जिले की पुलिस ने एक एंबुलेंस में ताबूत के अंदर भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब को पकड़ा है. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है.
सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा से जो मामला शराब तस्करी का सामने आया है इस तरह का मामला आपने ना तो देखा होगा और ना ही सुना होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, राजगीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शव वाहन के ताबूत से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसमें से एक एंबुलेंस को चला रहा था. एंबुलेंस के अंदर ताबूत रखा था और ताबूत के ऊपर फूल माला भी लदे थे. पहली नजर में कोई भी ये नहीं कह सकता था कि ताबूत के अंदर शव ना हो लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी लिहाजा एंबुलेंस को पहले अच्छे से चेक किया गया और जब ताबूत को खोलकर देखा गया तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. ताबूत में शव तो नहीं था लेकिन उसमें शराब जरूर थी.
थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एंबुलेंस के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग शुरू की गई और थोड़ी ही देर में एंबुलेंस आती दिखाई दी. एंबुलेंस को पुलिस द्वारा रोका गया और एंबुलेंस में रखे ताबूत में से पुलिस को 146 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने फौरन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस की गिरफ्त में आए शराब तस्करों की पहचान एंबुलेंस के चालक पुनल कुमार और तस्कर मदन शर्मा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी झारखंड के बोकारो जिला के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता
- ताबूत में भरकर ले जाई जा रही थी शराब
- दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand