नव नियुक्त पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का आज वितरण किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें. पटना के ज्ञान भवन में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. लेकिन इस दौरान सीएम नीतीश की जुबान बोलते बोलते फिसल गई और उन्होंने वो कह दिय जिसका इंतजार आरजेडी पार्टी कब से कर रही है. वहीं, मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज सिर्फ नियुक्ति पत्र ही नहीं बल्कि कहां पोस्टिंग होगा यह भी पता चल जाएगा. जिन लोगों की नियुक्ति अभी नहीं हुई उनकी भी नियुक्ति बहुत जल्द हो जाएगाी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम हुआ जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री आफाक आलम भी मौजूद थे. जब सीएम नीतीश मंच पर पहुंचे और लोगों को संबोधित करने लगे तभी उनकी जुबान से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जगह मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव निकल गया. इतना सुनते ही वहां बैठे लोग भी हैरान रह गये. जिसके बाद इसकी चर्चा कार्यक्रम में होने लगी.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब वे पूर्णिया में रैली करने वाले है. पूर्णिया में रैली कर एक-एक चीजों को देखेंगे. पूर्णिया में क्या-क्या काम हुआ यह देखेंगे और बिहार के विकास की चर्चा करेंगे. वहीं, सोनियां से मुलाकात पर कहा कि हम और लालूजी उनसे मिलने के लिए साथ गये थे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. चुनाव के बाद हम सब मिलकर कोई फैसला लेंगे.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी कैसे दूर हो इस पर हमलोग काम कर रहे हैं. हर विभाग में पदों को भरने का निर्देश दिया गया है. जिन युवाओं के पास डिग्री है उन्हें हम रोजगार भी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि हर विभाग के लीडर भी हैं.
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. खुद पीएम मोदी लगातार कहते हैं कि जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा तो पीएम मोदी पहले ही कर चुके है. लेकिन 8 साल से वे देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन आज तक बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिला.
Source : News Nation Bureau