बिहार में किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में शुरू हुआ किसान आंदोलन अब जोर पकड़ने लगा है. टिकैत के आंदोलन का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी समर्थन कर रहे हैं. कैमूर में आज एक बार फिर से सुधाकर सिंह ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पीएम मोदी का मॉडिफाइड वर्जन बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश को पीएम बनाने से बेहतर रहेगा कि देश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए. सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर पलटी मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश को जब भी पलटी मारना होता है तो वो बिहार को वे विशेष राज्य की दर्जा की मांग उठाने लगते हैं.
सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वो पीएम मोदी के मॉडिफाइड वर्जन है. सीएम नीतीश कहते हैं कि मोदी को हटाकर उन्हें पीएम बनाया जाए, लेकिन अगर मॉडिफाइड वर्जन ही सत्ता में आएगा तो इससे अच्छा होगा कि देश में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाए. सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि जब भी सीएम नीतीश को पलटी मारना होता है, तो वो विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना करने लगते हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में पटना से लेकर नालंदा तक ही बिहार में विकास के काम हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार को दूसरे जिलों से किसी भी प्रकार का कोई मतलब नहीं होता है.
2025 में जनता देगी जवाब
सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर चेतावनी भरे लहजे में हमला करते हुए कहा कि अगर ज्यादा गरीबी है तो कुर्सी त्याग कर चौराहे पर आइए कैमूर के लोग अपनी जमीन आपको दान दे देंगे. 2025 के चुनाव में जनता आपको बताएगी कि आप कितने विकास पुरुष हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में शासन अधिकारियों के लिए अधिकारियों के द्वारा और अधिकारी ही चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसानों के सवाल पर वे शुरू से लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ूंगा, इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. बिहार की सरकार अगर किसानों के हित में काम नहीं करेगी तो हम उसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और उसे हिलाकर रख देंगे.
किसान महापंचायत की शुरुआत
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत की अगुआई में किसान महापंचायत के जरिए बिहार में बड़े किसान आंदोलन की शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि ये आंदोलन आने वाले समय में बड़ा रूप लेगा. आंदोलन के क्रम में आज यानि रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और ट्रैक्टर मार्च निकाला.
HIGHLIGHTS
- सुधाकर सिंह ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
- नीतीश कुमार को बताया पीएम मोदी का मॉडिफाइड वर्जन
- किसानों के आंदोलन में कैमूर पहुंचे थे सुधाकर सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand