Advertisment

DG फायर शोभा अहोतकर से टकराना DIG अनुसुइया रणसिंह साहू को पड़ गया महंगा, सरकार ने किया तबादला

गृह विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अनुसार अनुसुइया रणसिंह साहू को अब गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के डीआईजी से स्थानांतरित कर उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
IPS

DG फायर शोभा अहोतकर (बाएं) और DIG अनुसुइया रणसिंह साहू (दाएं)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार होम गॉर्ड और फायर बिग्रेड की डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ अगर कोई शिकायत करता है तो उसका सूबे की नीतीश सरकार तबादला कर देती है. इससे पहले आईपीएस विकास वैभव से शोभा अहोतकर का टकराव हुआ था और नतीजे ये हुआ कि विकास वैभव का तबादला कर दिया गया. अब बिहार होमगार्ड की डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू ने शोभा अहोतकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार सरकार को पत्र लिखा. वैसे तो कार्रवाई या जांच शोभा अहोतकर के खिलाफ होनी चाहिए थी लेकिन इस बार भी उल्टी गंगा बह गई. मामले की जांच करने की बजाय अनुसुइया रणसिंह साहू का ही तबादला नीतीश सरकार द्वारा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में चली 'तबादला एक्सप्रेस', 9 IAS व 6 SDO हुए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

ताजा मामले में गृह विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अनुसार अनुसुइया रणसिंह साहू को अब गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के डीआईजी से स्थानांतरित कर उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है. बता दें कि अनुसुइया साहू ने होमगार्ड की डीजी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने 13 पेज का पत्र लिखकर डीजी पर गंभीर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: लैंड फॉर जॉब मामले में आज टली सुनवाई, RJD ने कह दी ये बड़ी बात

बताते चलें कि होम गार्ड और फायर ब्रिगेड में महिला आईपीएस अधिकारियों के बीच काफी समय से तनातनी देखने को मिल रही है. इस बारे में डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू के विरुद्ध आरोपों का पुलिंदा गृह विभाग को भेजा गया था.  डीजी शोभा ओहटकर ने मार्च से सितंबर के बीच छह अलग-अलग पत्र गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को अपने द्वारा भेजे गए. लेकिन अुसुया रणसिंह साहू की शिकायतों पर विचार करने की बजाय उनका तबादला कर दिया गया है. ऐसा ही आईपीएस विकास वैभव के खिलाफ भी किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • DG फायर शोभा अहोतकर से टकराना पड़ा महंगा
  • होमगार्ड की DIG अनुसुइया रणसिंह साहू का हुआ तबादला
  • सरकार से DIG अनुसुइया रणसिंह साहू ने की थी शोभा अहोतकर की शिकायत

Source : News State Bihar Jharkhand

IPS Shobha Ahotkar IPS Anusuiya Ransingh Sahu
Advertisment
Advertisment