बिहार के नालंदा में आज एक मामूली घटना ने दो गुटों में सांप्रदायिक हिंसा का रंग ले लिया। नालंदा के बिहारशरीफ में दो बाइक सवार बड़ी दरगाह इलाके से गुजर रहे थे जिस दौरान एक बच्चे को ठोकर लग गई।
धक्का लगने के बाद दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते ही हिंसा होने लगी।
दोनों समुदायों की तरफ से गोलीबारी होने लगी जिसकी वजह से तीन लोग इसमें बुरी तरह घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
और पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 'अफस्पा' लागू रहे, भारतीय सेना 'सबसे अनुशासित'
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर खुद एसपी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
हिंसा और न भड़के इसके लिए पूरे इलाके में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। फिलहाल हालात काबू में है और हिंसा के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें: UP शिया वक्फ बोर्ड चीफ ने कहा, राम मंदिर का विरोध करने वाले मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं
Source : News Nation Bureau