कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत जल्द ही बिहार में होने वाली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में 5 जनवरी से यात्रा की शुरूआत बिहार के बांका से की जाएगी. बांका से शुरू होकर भारत जोड़ो यात्रा 1023 किलोमीटर तय करने के बाद बोधयगा में समाप्त होगी. कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर जिलेवार रूट जारी कर दिया गया है. कांग्रेस के अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे यात्रा को बांका से रवाना करेंगे. यात्रा बांका के मंदार पर्वत से शुरू की जाएगी और बोधगया में यात्रा का समापन होगा.
इससे पहले बिहार में भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत 28 दिसंबर से होने वाली थी लेकिन अब ये 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी. भारत जोड़े यात्रा में कांग्रेस के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे. 5 जनवरी 2023 से बिहार में शुरू होनेवाली यात्रा 17 जिलों से होकर गुजरेगी. शेष 21 जिलों में अलग से यात्रा निकाली जाएगी.
60 दिनों की यात्रा में 100 मूल यात्री शामिल रहेंगे. यात्रा को बांका से बोधगया तक ले जाएंगे. बांका से शुरू होकर भारत जोड़ो यात्रा भागलपुर-नवगछिया-खगड़िया-बेगूसराय-समस्तीपुर-दरभंगा के बाद मधुबनी-सीतामढ़ी-शिवहर-मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली-पटना-आरा-बक्सर-कैमूर-सासाराम-औरंगाबाद-गया होते हुए बोधगया में रुकेगी.
3 जनवरी से फिर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर से दिल्ली में विश्राम पर है. 3 जनवरी से दिल्ली से फिर से शुरू होकर यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी. इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की यात्रा के रूट का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं. इस क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शास्त्री पार्क, सीलमपुर रूट का निरीक्षण किया और कहा कि 24 तारीख को जब यात्रा दिल्ली पहुंची, तो लोगों का अपार जनसमर्थन हमने देखा. राहुल जी के साथ लाखों लोग चले. स्वभाविक है कि 3 तारीख को भी यही उम्मीद है.
राहुल गांधी की यात्रा 3 तारीख को हनुमान जी मंदिर यमुना बाजार वाले मरघट वाले बाबा से लोहे के पुल से होते हुए शास्त्री पार्क, सीलमपुर, गोंडा होते हुए गोकुल पुरी होते हुए लोनी की तरफ आगे बढ़ेगी. फिर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. उसी रूट का निरीक्षण करने हम सब आए हुए हैं. हम देख रहे हैं कि रोड में कोई ऐसी दिक्कत ऐसी परेशानी तो नहीं है जहां प्रशासन को हमें अवगत कराना है. वहां प्रशासन को अवगत कराएंगे और जो भूमिका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है वह भूमिका हम लोग निभाएंगे.
HIGHLIGHTS
- 5 जनवरी 2023 से बिहार में शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
- बांका से शुरू होकर बोधगया पहुंचेगी यात्रा
Source : News State Bihar Jharkhand