बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से कांग्रेस को ऐतराज है. नए सिरे से बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को पटना पहुंचते ही यह साफ कर दिया कि कांग्रेस उपचुनाव और चुनाव में मुख्य भूमिका में होगी. गोहिल ने जानकारी देते हुए कहा राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला राजद (RJD) का हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व्यक्ति विशेष की बात ही नहीं करती. कांग्रेस जनता और उसके मुद्दों की बात करती है. अभी मुख्यमंत्री पद को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
यह भी पढ़ें- बिहार : नक्सली संगठन की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस
गोहिल ने कहा कि उपचुनाव हो या फिर आगामी विधानसभा के चुनाव कांग्रेस मुख्य भूमिका में रहेगी. इसके लिए पार्टी नेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभी से चुनाव से जुड़ी कार्य योजना बनाने में जुट जाएं. गोहिल ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा और सचिव बीरेंद्र सिंह राठौर को चुनाव की कार्य योजना निर्धारित करने और प्रत्याशियों के चयन के साथ ही सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है.
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा करने के बाद उस वक्त बिहार के प्रभारी रहे शक्ति सिंह गोहिल ने भी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. अभी हाल ही में सोनिया गांधी ने उन्हें नए सिरे से बिहार के प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रभार लेने के बाद पहली यात्रा पर पटना पहुंचे गोहिल ने कई मसलों पर पार्टी नेताओं और इसके बाद मीडिया से बात की.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो