सासाराम में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - 1989 के दंगों की दिला रही याद
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जो कुछ भी इन दिनों बिहार में हो रहा है वो 1989 में हुए दंगों की याद दिला रही है. उस दंगे में ना जाने कितने लोगों की जान चली गई थी. कितने बेगुनाह मारे गए थे जिन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है.
रामनवमी के बाद अब भागलपुर के नवगछिया समेत बिहार के कई जिलों में दो पक्षों में हिंसा भड़क गई है. जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये सब कुछ जानबूझकर किया गया है तो कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश करार दी है. वहीं, अब दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मामले को साल 1989 में हुए हिंदू - मुस्लिम के दंगों से जोड़ते हुए कहा है कि ये हिंसा उन दिनों की याद दिला रही है.
भागलपुर में दंगा फैलाने की हो रही है कोशिश
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जो कुछ भी इन दिनों बिहार में हो रहा है वो 1989 में हुए दंगों की याद दिला रही है. उस दंगे में ना जाने कितने लोगों की जान चली गई थी. कितने बेगुनाह मारे गए थे जिन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है और बीजेपी एक बार फिर बिहार में वैसे ही दंगा कराने का मंसूबा बना रही है. केंद्र सरकार बस लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाना चाह रही है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी के इरादें ठीक नहीं है. ये सब कुछ केवल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा है. बीजेपी 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर घबरा गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाकर राजनीतिक रोटी सेकना चाह रही है, लेकिन जनता इतनी मुर्ख नहीं है सबकुछ समझ रही है. जनता खुद बीजेपी को जवाब देगी और उसे कुर्सी से उतारेगी क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
HIGHLIGHTS
ये हिंसा 1989 में हुए दंगों की दिला रही याद - अजीत शर्मा
बीजेपी भागलपुर में दंगा कराने का बना रही है मंसूबा - अजीत शर्मा
बीजेपी 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर बौखला गई है - अजीत शर्मा