सीएम नीतीश कुमार इन दिनों कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. यह बात उन्होंने खुद ही जाहिर कर दी थी जब बिहार के सीएम नीतीश पटना में हुई CPI की ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली में शामिल हुए. मंच से भाषण देते हुए सीएम नीतीश ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतित है, जबकि हम सभी साथ आकर कांग्रेस को ही आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं, वे आगामी राज्यों के चुनाव में ही व्यस्त हैं. जिसके बाद जदयू एमएलसी नेता नीरज कुमार ने भी नीतीश कुमार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस से नाराज नीतीश
नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस हमारी सहयोगी दल है और ऐसे में जब आम चुनाव नज़दीक है, तो सब यही चाहते हैं कि गठबंधन जो हैं, वो मज़बूती से काम करें. वहीं, कांग्रेस 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर ज़्यादा व्यस्त है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है. आपको बता दें कि नीतीश के बयान के बाद से नीतीश के नाराज होने की खबरें तेज हो गई. इस बीच शुक्रवार को जहां लालू यादव और तेजस्वी यादव उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे और करीब 40 मिनट तक यह मुलाकात हुई.
जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कॉल पर बात की. हालांकि इस फोन कॉल पर क्या बातचीत हुई इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. वहीं, सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि नीतीश कुमार को मनाने के लिए खड़गे ने कॉल किया था.