Bihar Cabinet Expansion : कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस को मिलेगी सिर्फ एक सीट, तेजस्वी यादव ने किया साफ
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर बयान देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बोन सर्जरी इन्फेक्शन के चांसेस ज्यादा रहते हैं उसको देखते हुए हम लोग ख्याल रख रहे
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर बयान देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बोन सर्जरी इन्फेक्शन के चांसेस ज्यादा रहते हैं उसको देखते हुए हम लोग ख्याल रख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा झारखंड गए तो हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई और दिल्ली गए तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई, और दो लोग बैठते हैं तो बात तो होती है कि देश में क्या चल रहा है क्या हो रहा है, जो है उसको लेकर चर्चा हुई.
कैबिनेट विस्तार पर भी बोले तेजस्वी
वहीं, लोकसभा को लेकर अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा ठीक है उनका अपना कहना है, लेकिन डर तो है 2024 का, बहुत डर है. साथ ही बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन होता है तो उसमें अलायंस पार्टनर जो होते हैं अपने-अपने कौन मंत्री होंगे इसका निर्णय तो पार्टी ही लेंगे चाहे कोई भी दल हो, चार पार्टी सरकार में है तीन पार्टी नहीं है, तो तीन जो दल है उनका निर्णय होगा कि वह शामिल होंगे या नहीं. पहले यह तय हुआ था कि जब विस्तार होगा तो कांग्रेस का एक मंत्री बनाया जाएगा और यह तो उस समय घोषणा हुई थी.
कांग्रेस लेकर रहेगी अपना हक
आपको बता दें कि बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी बवाल जारी है. कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं शुरू होने के साथ ही गठबंधन सरकार के तमाम दलों में हलचल तेज हो गई. कांग्रेस ने साफ-साफ कह दिया कि कांग्रेस पार्टी अपना वाजिब हक लेकर रहेगी. पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ मिश्रा का तो यहां तक कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोबारा महागठबंधन में एंट्री कांग्रेस की वजह से ही हुई है. वहीं, कांग्रेस के बयान ने एक बार फिर महागठबंधन सरकार में कलह के संकेत दे दिए हैं और हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में पीछे नहीं हट रही.