नेपाल के बाल्मीकि नगर बैराज से गंडक नदी में लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके कारण तटबंध के किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ा दी है. गोपालगंज जिले के आधा दर्जन प्रखंड के सैकड़ों गांव के लोग हर साल गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से उसकी त्रासदी झेलने के लिए मजबूर होते हैं. इसी कड़ी में आज फिर बाल्मीकि नगर बैराज से 126000 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है, जो कि कल गोपालगंज से होकर पानी गुजरेगा. जिसकी वजह से गंडक नदी में लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है और कटाव भी हो रही है. जिसके कारण गंडक नदी तटबंध के किनारे बसे लोगों की बेचैनी बढ़ गई है.
गंडक नदी में लगातार छोड़ा जा रहा पानी
गोपालगंज जिले के कुचायकोट, गोपालगंज, माझा बैकुंठपुर, बरौली, सिधवलिया प्रखंड के सैकड़ों गांव के लोगों प्रभावित होते हैं. जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर स्थित गंडक नदी के किनारे सदर प्रखंड के मलाही टोला गांव में पहुंचकर न्यूज स्टेट की टीम ने वहां का जायजा लिया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से बात की और उनकी पीड़ा को जाना. वहीं, जब वहां के स्थानीय लोगों से बात की तो उन लोगों ने भी बताया कि हम लोगों की यह समस्या काफी पुराना है.
तटीय इलाकों में बढ़ी चिंता
हर साल हम लोग गंडक नदी के त्रासदी को झेलते हैं. हम लोगों की बातें सुनने वाला ना तो सरकार है और ना ही नेता. जब चुनाव आता है, तो नेता लोग आते हैं और हम लोगों की समस्या को दूर करने का आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते हैं. वह अपने कुर्सी पर बैठ जाते हैं और सारी बातें भूल जाते हैं. हम लोग हर साल इसी तरह बाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर वृद्धि हो जाती है और हम लोग गंडक नदी के त्रासदी को झेलते हैं.
HIGHLIGHTS
- गंडक नदी का त्रासदी
- लगातार छोड़ा जा रहा पानी
- तटीय इलाकों में बढ़ी चिंता
Source : News State Bihar Jharkhand