भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर विवादों में रहते हैं. कभी वह ट्रेन में अर्धनग्न होकर घूमते हैं तो कभी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हैं. हाल ही में वह अपने पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर विवादों में रहे लेकिन इस बार तो गोपाल मंडल ने सारी सीमाएं लांघ डाली है. दरअसल, उन्होंने सीएम नीतीश के प्रेम में यह तक कह डाला है कि अगर कोई नीतीश कुमार की आलोचना करेगा या विरोध करेगा तो वो उसका गला काट देंगे. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने ये भी कहा कि उनके सामने कोई सीएम नीतीश कुमार का विरोध नहीं करता है लेकिन अगर उनके सामने किसी ने सीएम नीतीश कुमार का विरोध किया तो मैं उसका गर्दन उतार दूंगा, उसका गला काट डालूंगा. ये बातें गोपाल मंडल ने नवगछिया के गोपाल गौशाला में आयोजित भीम संवाद में अपने संबोधन के दौरान कही.
बता दें कि अनुमंडलीय स्तरीय भीम संवाद गोपाल गोशाला में आयोजित किया गया था. भीम संवाद में सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, एमपी अजय मंडल, विधान परिषद सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राजगीर के विधायक कौशल किशोर समेत कई जेडीयू के नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में अपने संबोधन में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उत्साह के साथ बाबा साहब की जयंती मनाएं। बाबा साहब ने ही दलित-पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया था. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व एनडीए के घटकों पर आरक्षण समाप्त करने की मंशा रखने का आरोप भी लगया. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों का संगठित होकर विरोध किया जाना चाहिए और बाबा साहब की जयंती 13 अप्रैल को जैसे होली-दिवाली मनाते हैं, उसी तरह अपने घरों में दीपक जलाएं और 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाएं.
अजय मंडल ने भी दिया विवादित बयान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने भी विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि उन्माद व हिंसा फैलाने वालों को गोली मार देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी गलत खबरों का चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया गलत व भ्रामक खबरें चलाता है.
HIGHLIGHTS
- JDU MLA गोपाल मंडल का विवादित बयान
- कहा-नीतीश का विरोध करनेवालों का काट दूंगा गला
- सांसद अजय मंडल ने भी दिया विवादित बयान
- मीडिया की भूमिका को लेकर अजय मंडल ने दिया विवादित बयान
Source : News State Bihar Jharkhand