बिहार शिक्षा विभाग में तकरार अभी भी जारी है. इस बार ACS केके पाठक ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आदेश को रद्द कर दिया है. केके पाठक ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार को हटा दिया है. दरअसल ये प्रभार पहले नसीम अहमद के पास था. शिक्षा मंत्री ने 20 नवंबर 2022 को नसीम अहमद को हटाकर संजय कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया था. संजय कुमार पर रोहतास में वित्तीय गबन का आरोप लगा है. उन पर सरकारी राशि को पत्नी के खाते में जमा करने का आरोप है. इसके साथ ही संजय कुमार पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में भी वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगा है. जिसके बाद ACS केके पाठक ने दागी ऑफिसर संजय कुमार से प्रभार छिन लिया है. केके पाठक ने पूर्व में हटाए गए पदाधिकारी नसीम अहमद को फिर से प्रभार दिया है.
6000 से ज्यादा शिक्षकों की काटी गई सैलरी
आपको बता दें कि इन दिनों IAS के के पाठक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली था. हाल ही में उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया था. इसके साथ ही ये सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर हर सप्ताह दो बार स्कूलों का औचक निरीक्षण कराएं, जो भी शिक्षक या फिर गैर शिक्षण कर्मचारी स्कूल से गायब पाए जाते हैं, इसके बाद एक्शन लेते हुए उस दिन की उनकी सैलरी काटी जाएगी. जिसके बाद तीन सप्ताह में राज्य में 6000 से भी ज्यादा ऐसे शिक्षकों की सैलरी काटी गई है.
HIGHLIGHTS
- केके पाठक ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आदेश को किया रद्द
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार को हटाया
- पूर्व में हटाए गए पदाधिकारी नसीम अहमद को फिर से दिया प्रभार
Source : News State Bihar Jharkhand