बिहार के आरा में पूर्व के नाच प्रोग्राम के दौरान उपजे विवाद को लेकर हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक को घेर कर पहले बेरहमी से पिटाई की. फिर उसे गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के धरहरा पुलिस चौकी के पास की है. इधर मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना के डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में घायल का इलाज चल रहा है. जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी रामाशंकर राय के 30 वर्षीय पुत्र प्रेम शंकर राय है, जो गांव पर ही रहकर खेतीबारी का काम करता था.
नाच प्रोग्राम के चलते हुई गोलीबारी
आज वो जब घर से छेना बेचने के लिए साइकिल पर सवार होकर बाजार आ रहा था. इसी बीच हथियार से लैस बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. गोलीबारी में जख्मी प्रेम शंकर राय ने बताया कि दो दिन पहले उनके पाटीदार के यहां बारात आया हुआ था. जिसमें नाच का कार्यक्रम चल रहा था और नाच प्रोग्राम में ही गांव के अभिषेक राय राजन राय के साथ मेरे भाई का विवाद हुआ था. जहां इस मामले को वहीं सुलझा लिया गया था. बावजूद इसके रास्ते में जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रॉड से वार किया गया और गोली मार दी गई .जिससे मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया.
युवक की स्थिति गंभीर
वहीं, जख्मी के भाई विनोद कुमार ने बताया कि नाच प्रोग्राम के दौरान विवाद में कल इन लोगों के द्वारा हमारे ऊपर भी जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की गई थी. जिसकी शिकायत हमने स्थानीय थाना पुलिस को भी की थी और आज जब हमारा भाई घर से छेना बेचने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उन लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे गोली मार दी गई. वहीं गोलीबारी में घायल को अस्पताल में इलाज के लिए लाए नगर थाना के डायल 112 पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मी अमित कुमार ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मार दी गई है. जहां घटनास्थल पर पहुंच हम लोगों के द्वारा घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाए हैं. फिलहाल, घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
- आरा में नाच प्रोग्राम में हुआ विवाद
- कुछ दिन बाद गोली मारकर लिया बदला
- युवक की स्थिति गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand